शेयर ट्रेडिंग में 12.50 लाख इनवेस्ट कराया, आरोपी गिरफ्तार

लालच में गवाए 12.50 लाख रुपए

दुर्ग। शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी उतई निवासी विजय कुमार कोसरे को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हनोदा निवासी एक व्यक्ति से चेक के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।1(2.50 lakh fraud in the name of investment in trading, accused arrested)

पद्मनाभपुर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि हनोदा निवासी गोवर्धन साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विजय कोसरे ने नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 के बीच शेयर ट्रेडिंग कंपनी में इन्वेस्टमेंट कराने का झांसा देकर उससे कुल 12 लाख 50 हजार रुपए चेक के माध्यम से लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने न तो किसी कंपनी में निवेश किया और न ही रकम वापस की।

दोस्त के घर में पकड़ाया आरोपी

टीआई ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान आरोपी के निवास ग्राम उमरपोटी में दबिश दी, लेकिन वह वहां से फरार हो चुका था। बाद में सूचना मिली कि आरोपी विजय कोसरे रूआबंधा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा है। जब टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और अंततः मोहन नगर क्षेत्र में उसके एक दोस्त के घर से उसे गिरफ्तार किया गया है।

ट्रेडिंग ऑफर पर बिना जांच पड़ताल किए विश्वास ना करें

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी द्वारा ठगे गए धन की जांच की जा रही है और अन्य संभावित पीड़ितों की भी तलाश की जा रही है। नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के निवेश या ट्रेडिंग ऑफर पर बिना जांच-पड़ताल किए विश्वास न करें।