Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » 14 लाख फर्जी लूट की एजेंसी कर्मी ने खुद रची कहानी, पुलिस का खुलासा

14 लाख फर्जी लूट की एजेंसी कर्मी ने खुद रची कहानी, पुलिस का खुलासा

एटीएम में जमा होने वाले कैश को छुपाने के लिए एजेंसी कर्मचारी ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी, पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच में किया बड़ा खुलासा।

by cgprimenews.com
0 comments
पुलिस द्वारा 14 लाख की फर्जी लूट का पर्दाफाश, आरोपी एजेंसी कर्मी गिरफ्तार।

फर्जी लूट की कहानी बेनकाब

भिलाई। कुम्हारी थाना पुलिस ने 14 लाख की कथित लूट के मामले में महज 24 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा कर दिया है। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जब पुलिस संदेही से पूछताछ की तो लूट करने वाले हिटाची कंपनी का ही कर्मचारी निकला।

एएसपी पद्ममश्री तंवर ने बताया कि शनिवार रात कुम्हारी के कपसदा इलाके में एटीएम में कैश डालने जा रहे एजेंसी के दो कर्मचारियों ने कुम्हारी पुलिस को 14 लाख 60 हजार रुपये लूटने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा 14 लाख की फर्जी लूट का पर्दाफाश, आरोपी एजेंसी कर्मी गिरफ्तार।

भिलाई पुलिस ने 24 घंटे में 14 लाख की फर्जी लूट का मामला सुलझाया।

पूछताछ में टूटा झूठ का जाल

संदेह के आधार पर जब पुलिस ने कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आ गया। आरोपी कर्मचारी ने स्वीकार किया कि लूट की कहानी पूरी तरह झूठी थी। दरअसल, उसने स्वयं ही यह नाटक रचा था और पैसे को एक एटीएम में छुपा दिया था। पुलिस ने तुरंत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे रचा गया लूट का नाटक

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एटीएम में कैश डालने के लिए अपने साथी कर्मचारी के साथ निकला था। रास्ते में उसने झूठा दावा किया कि बाइक सवार दो युवक गिरते हुए दिखाई दिए, जिन्हें उठाने के लिए वह गाड़ी से उतरा और उसी दौरान ‘बदमाश’ कैश बैग लेकर फरार हो गए। जांच में यह कहानी मनगढ़ंत साबित हुई।

You may also like