स्पेशल डीजी पहुंचे बस्तर, अधिकारियों संग माओवादियों के खिलाफ अटैकिंग ऑपरेशन का तैयार किया प्लान

जगदलपुर.CG Prime News. बस्तर में अब माओवादियों के खिलाफ अभियान और तेज होने वाला है। इस अभियान का पूरा खाका शुक्रवार को बस्तर पहुंचे स्पेशल डीजी माओवाद अशोक जुनेजा ने अपनी समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार की है। वहीं इसके बाद बस्तर आईजी पी. सुंदरराज के साथ वे अरनपुर-जगरगुण्डा मार्ग में बेस कैम्प कोण्डापारा एवं कोण्डासावली तथा पल्ली-बारसूर मार्ग में बेस कैम्प मालेवाही एवं बोदली का दौरा करते हुये सुरक्षाबल के अधिकारी एवं जवानों से रूबरू हुए। उन्होंने यहां उनसे माओवादी गतिविधियों, उनके विरूद्ध किये जा रहे कार्यवाही के संबंध में सीआरपीएफ, एसटीएफ, डीआरजी, सीएएफ और आईटीबीपी के जवानों संग चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान यहां उनके साथ दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव भी साथ रहे।

Leave a Reply