भिलाई. CG Prime News@ शहर में लॉकडाउन के बीच ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल पर मनचले शराबी युवकों ने रास्ता मांगने पर चाकू से हमला कर दिया। जवान की बहादुरी देखकर बदमाश चंद मिनटों में भाग खड़े हुए। एनएसपीसीएल राव वाटर पंप हाउस गेट के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे शराब पी रहे युवकों ने सीआइएसएफ के प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह (51 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया। कुलदीप ने युवकों को रास्ते से हटने के लिए कहा था। युवकों ने जवान से गाली गलौज कर चाकू से हमला कर दिया। जवान ने सूझबूझ से बदमाशों का सामनाा करते हुए चाकू को छीन लिया। तब बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 294, 323, 341, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात 8.45 बजे की है। सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह एनएसपीसीएल में नाइट ड्यूटी पर जा रहे थे। शराबी स्ट्रीट लाइट में सड़क घेर कर शराब पी रहे थे। उसी बीच ड्यूटी जा रहे सीआईएसएफ प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह गुजरे। उन्होंने युवकों से जाने के लिए रास्ता मांगा। इस पर शराब पी रहे युवक गाली गलौज करते हुए भिड़़ गए।