भिलाई@CG Prime News. बाइक बेचने के बहाने बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक नाबालिग समेत तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 2 मोबाइल और 2600 रुपए नगद बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि लूट का मास्टर माइंड मनीष के खिलाफ थाने में मारपीट के कई मामले दर्ज है।
नंदिनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि आईएचडीपी आवास जवाहर नगर भिलाई निवासी शुभम कोल्हाटकर बाइक मैकेनिक है। उसे सस्ते में बाइक बेचने वाले का मोबाइल नम्बर मिला। उसने वाट्सऐप से बातचीत की और 2 अक्टूबर को वाहन देखने के लिए बुला लिया। वार्ड-7 अहिवारा निवासी मनीष मिश्रा (22 वर्ष ) और वार्ड-8 अहिवारा निवासी जय कुमार पासवान (18 वर्ष) एक नाबालिग के साथ पीडि़त व्यक्ति को भिलाई में देर रात तक घूमाते रहे। सुनसान इलाके में ले जाकर उसका 6200 रुपए नगद व दो मोबाइल लूट लिया।
