CG Prime News@भिलाई.A young man died after falling into a canal in Bhilai खुर्सीपार गौतम नगर निवासी सतीश प्रसाद (44) की नगर में गिरकर डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह शराब के नशे में पार से फिसल गया। नहर में घुटना भर पानी है। जिसमें औधे मुंह गिरने से पानी पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शव को पानी से बाहर निकाला
भिलाई तीन टीआई अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर डबरापारा के नहर में एक व्यक्ति डूब गया है। उसकी मौत हो गई है। तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नहर के पानी से निकाला गया और मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उसकी पहचान सतीश प्रसाद के रूप में हुई। वह गौतम नगर खुर्सीपार का रहने वाला है। शराब पीने का आदी थी। शराब पीकर कही भी पड़ा रहता था।
पार से फिसलने के निशान
टीआई ने बताया कि मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की। स्पष्ट नजर आ रहा है कि नहर के पास से वह फिसलकर पानी में गिर गया। रात के समय और ठंड की वजह से पानी से निकल नहीं सका। इसके लिए उसकी मौत हो गई।