Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, करोड़ों के घोटाले में फंसाने की कही बात

महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, करोड़ों के घोटाले में फंसाने की कही बात

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@सूरजपुर.Women and Child Development Minister Laxmi Rajwade received death threats छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं एक शख्स ने उन्हें करोड़ों रुपए के घोटाले में फंसाने की भी धमकी दी है। भाजपा नेता की एफआईआर के बाद पुलिस फूर्ति दिखाते हुए तुरंत धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम और मंत्री को जान से मारने की मिली धमकी के बाद हड़कंप मच गया था। बता दें कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिले के भटगांव की विधायक हैं।

मंत्री और उनके पति को दी थी गंदी-गंदी गालियां

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के बीजेपी के नेता रवि यादव ने पुलिस को एक आवेदन लिखा है। जिसमें उसने बताया कि कसकेला गांव के रहने वाले रविन्द्र यादव ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति के लिए अपशब्दों का उपयोग कर गाली-गलौच की गई।

मंत्री और उनके परिवार पर 40 से 50 करोड़ रुपये का झूठे घोटाले का झूठा आरोप लगाने की भी धमकी दी गई। इतना ही नहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए अभद्र शब्दों का उपयोग लगातार किया जा रहा था।

खुलेआम दी जान से मारने की धमकी

भाजपा नेता ने बताया कि जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने ये भी कहा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति मेरे सामने आ जाएं तो उन्हें भी जान से मार दूंगा। इसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया। इस पूरे मामले के बाद मंत्री और उनके परिवार को जान का खतरा बताते हुए भाजपा नेता ने पुलिस के पास पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

You may also like