CG Prime News@भिलाई. Theft at a temple in Bhilai, woman and elderly man भिलाई के कैंप 2 स्थित दुर्गा गणेश मंदिर मटका लाइन में चोरी करने वाली एक महिला और उसके साथी पुरुष को छावनी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर 9 जनवरी को हनुमान जी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, स्टील का बर्तन, लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति, झूला सहित 20 हजार का सामान चुरा लिया था। मंदिर समिति के अध्यक्ष की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया गया था।
शाम को मंदिर खुलते ही की थी चोरी
छावनी थाना पुलिस ने बताया कि इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर मटका लाईन, कैम्प 02 भिलाई समिति का अध्यक्ष ने बताया कि पंडित भोला महाराज पूजा पाट का कार्य करते हैं। मंदिर के उपर बने कमरे में रहते है। प्रतिदिन प्रात: 7 बजे मंदिर खुलता है व दोपहर 12 बजे मंदिर बंद किया जाता है। शाम 04 बजे मंदिर खुलता है और रात 9 बजे मंदिर बंद होता है। 9 जनवरी के शाम 4 बजे पंडित भोला महाराज मंदिर का गेट खोलकर अपने कमरे में नहाने धोने चले गए थे।
हनुमान जी का मुकुट ले गए चोर
शाम करीबन 6 बजे पंडित भोला महाराज मंदिर में वापस आए तो देखे कि मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, स्टील का बर्तन, लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति मय झूला जुमला किमती 20 हजार रुपए नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

भिलाई के मंदिर में चोरी करने वाली महिला और उसका बुजुर्ग साथी गिरफ्तार
पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु सीसी टीवी को खंगाला। इसी बीच एक महिला और पुरुष संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए सामान को बरामद कर लिया गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. रीना दिवेदी उम्र 48 वर्ष रिसाली
2. बालमुकुंद सोनी, उम्र 65 वर्ष, रिसाली
