भिलाई: थाना भिलाई नगर पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को सेक्टर-6 में आयोजित दिव्य हनुमंत कथा कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। पुलिस ने पंडाल और उसके आस-पास चोरी, लूट और चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के निर्देशानुसार कार्रवाई की।
संदिग्धों पर कार्रवाई
पुलिस ने विशेष टीम लगाकर संदिग्धों की सतत निगरानी की। चेकिंग के दौरान बिना पास और बिना आईडी प्रूफ के घूम रहे अन्य राज्य के पुरुष और महिलाओं से पूछताछ की गई। जिनके पास आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र नहीं पाए गए।
हिरासत में लिए गए संदिग्ध
संदिग्धों में शामिल हैं:
कमसा मारमुत्तु नायडू ,काजल नायडू ,पूजा रजनी नायडू, नवापुर वाकीपाड, नंदुरबार, महाराष्ट्र ,रोषनी रजनी नायडू, नवापुर वाकीपाड, नंदुरबार, महाराष्ट्र ,सुमन इकरन ,अनीता जाटव, भरतपुर, राजस्थान ,मोनी जाटव ,गुड्डी जाटव, हरिनगर, पलवल, हरियाणा/पंजाब ,गौरी जाटव, चितौकरी, भरतपुर, राजस्थान शामिल हैं। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर इस्तगासा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
विशेष निगरानी
पुलिस ने बाहरी राज्यों और गिरोहों पर विशेष नजर रखी। पंडाल में पाकेटमारी और चैन स्नेचिंग रोकने के लिए पृथक टीम तैनात की गई।
भिलाई नगर पुलिस की यह सतर्कता हनुमंत कथा कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।