46 हजार से ज्यादा नशीली कैप्सूल, इंजेक्शन, टेबलेट पर चला जेसीबी
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में नारकोटिक्स एक्ट (Narcotics Act) के अन्तर्गत जप्त मादक पदार्थों को गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर नष्ट किया गया। नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर के आदेशानुसार जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए जिला स्तर पर गठित की गई ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 81 प्रकरणों में दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई में कराया गया।
242 किलो से ज्यादा गांजा जलाया
मादक पदार्थों और नशीली दवाईयों के नष्टीकरण योग्य कुल 81 प्रकरणों में 242.89 किग्रा. गांजा, 19.31 ग्राम हेरोईन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 45,0613 टेबलेट , 46,158 केप्सूल का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया। 3299 नशीली सीरप और 208 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण नेवई क्षेत्र में जेसीबी चलाकर किया गया। एसपी ने बताया कि दुर्ग जिले में पूर्व में भी मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया था।
