CG Prime News@कोरबा. Road accident in Korba, two young men killed छत्तीसगढ़ में एक अनियंत्रित कार 30 फीट गहरे खाई में गिर गई। जिससे कार में आग लग गई। वहीं सवार दो युवकों की जलकर मौत हो गई। घटना कोरबा जिले के मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार दोनों युवकों की बॉडी 80 फीसदी तक जल गई थी।
बिलासपुर के रहने वाले दोनों युवक
मोरगा पुलिस चौकी से मिल जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तोरवा निवासी गोपाल चंद्र (42) और अरुण सेन (36) तातापानी गांव में चल रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। मदनपुर नाला पुल के पास कार (ष्टत्र-10-क्चस्न-167) बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। जिससे गाड़ी में आग लग गई। सवार दोनों युवकों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।
राहगीरों ने दी पुलिस को जानकारी
राहगीरों ने जलती हुई कार देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जो बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे।
