दुर्ग। जिले में आयोजित सार्वजनिक आयोजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में नंदिनी खुंदनी मंडई मेला क्षेत्र में धारदार हथियार लहराकर आम जनता में भय का माहौल बनाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मेला परिसर में संभावित बड़ी अप्रिय घटना टल गई।
मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई
दिनांक 19 जनवरी 2026 को ग्राम नंदिनी खुंदनी मंडई मेला, झूला क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक धारदार चाकू लेकर मेला क्षेत्र में घूम रहे हैं और आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
दोनों आरोपी मौके से पकड़े गए
पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध युवकों को मौके से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम नीरज साहू (उम्र 18 वर्ष) एवं तीरथ साहू (उम्र 19 वर्ष), दोनों निवासी करंजा, भिलाई कंचादूर बताया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया।
मेला क्षेत्र में फैलाना चाहते थे दहशत
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे थे, जिससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी और शांति भंग होने की स्थिति बन सकती थी। पुलिस की तत्परता से समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज
उक्त कृत्य को गंभीर मानते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
