Home » Blog » अकलतरा में धर्म परिवर्तन का दबाव, दो गिरफ्तार

अकलतरा में धर्म परिवर्तन का दबाव, दो गिरफ्तार

हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी से आहत हुई धार्मिक भावनाएं, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

by cgprimenews.com
0 comments
धर्म परिवर्तन के दबाव मामले में गिरफ्तार आरोपी, अकलतरा पुलिस

धर्मांतरण को लेकर तनाव की स्थिति

अकलतरा (जांजगीर-चांपा)। थाना अकलतरा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना से क्षेत्र में धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।

तरौद वार्ड में हुई घटना

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 दिसंबर 2025 को तरौद वार्ड क्रमांक 20 में दो व्यक्ति स्थानीय लोगों पर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे। साथ ही, उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इस संबंध में मिली रिपोर्ट के आधार पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 661/25 दर्ज किया गया।

आरोपियों पर दर्ज धाराएं

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 03 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।

ad

You may also like