Home » Blog » हथखोज में दुकान का शटर तोड़कर 6 मोबाइल चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

हथखोज में दुकान का शटर तोड़कर 6 मोबाइल चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई तीन थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चोरों को पकडऩे में त्रिनयन एप की मदद ली गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल दुकान से चोरी 6 मोबाईल, 2 ईयर बर्ड सहित 40,000 रुपए का सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई

भिलाई तीन थाना प्रभारी ने बताया कि रॉकी राज मिश्रा, पिता उपेन्द्र कुमार साव उम्र 20 वर्ष निवासी इन्दिरा नगर हथखोज ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया कि वह शंकराचार्य कॉलेज मे बीटेक सेकण्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज मे उसके पिता उपेन्द्र कुमार के नाम से सीजी मोबाईल नाम का दुकान है। कॉलेज से आने के बाद शाम को शॉप में बैठता हूंं।

शटर टूटा हुआ मिला

5 जुलाई 2025 को रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर दुकान के शटर में ताला लगाकर घर चला गया था। दूसरे दिन सेलून वाले ने फोन कर बताया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब जाकर देखा तो 2 जीओ कीपेड मोबाईल, 2 आईटेल कंपनी का कीपेड मोबाईल, नोट कटिंग मशीन, 5 एयर बर्ड, पुराने मोबाईल और दराज, गुल्लक में रखे नगदी रकम सहित 40,000 रूपए का सामान चोरी हो गया है।
कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

मोबाइल बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा था आरोपी

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपरा क्रमांक 261/2025 धारा 331 (4), 305 बीएनएस कायम किया। आरोपी चोर की तलाश में पुलिस जुट गई। इसी बीच सूचना मिली कि कुलदीप कौशिक निवासी खुर्सीपार शराब भ_ी खुर्सीपार के पास कीपेड मोबाईल बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर पूछताछ किया।

चोरी का सामान किया बरामद

आरोपी युवक ने अपने साथी विराज निर्मलर के साथ हथखोज मोबाईल दुकान से चोरी करना कबुल किया। आरोपी कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 23 साल निवासी दुर्गा मंदिर सरकारी स्कूल के पास खुर्सीपार और विराज निर्मलकर पिता किशन निर्मलकर उम्र 18 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर नंगईया पारा खुर्सीपार से चोरी के 6 मोबाईल, 2 इयर बर्ड कीमती 40,000 रूपये बरामद किया गया।इसर कार्रवाई में थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविन्द्र भारतीय, आरक्षक बंटी सिंह, संजय मनहरे की भूमिका रही।

ad

You may also like