बलौदाबाजार .सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने एक अहम पहल की है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिले में ‘त्रिनयन शिकायत हेल्पलाइन नंबर 94792 26641’ जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अब आम नागरिक भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की शिकायत सीधे पुलिस तक पहुंचा सकेंगे।
आमजन की सहभागिता से सख्त होगी कार्रवाई
पुलिस प्रशासन का मानना है कि केवल चालानी कार्रवाई से यातायात व्यवस्था में स्थायी सुधार संभव नहीं है। इसी सोच के तहत इस अभियान में आम लोगों को भी जोड़ा गया है। यदि कोई वाहन चालक बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ट्रिपल सवारी या अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसका फोटो या वीडियो बनाकर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से त्रिनयन हेल्पलाइन नंबर पर भेजा जा सकता है।
फोटो-वीडियो के आधार पर होगी त्वरित कार्रवाई
हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त फोटो एवं वीडियो की जांच के बाद संबंधित वाहन चालक के खिलाफ त्वरित चालानी एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था न केवल नियम तोड़ने वालों में भय पैदा करेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाने में सहायक होगी।
जागरूकता और सुरक्षा है मुख्य उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, लगातार नियम तोड़ने वाले चालकों पर प्रभावी कार्रवाई करना और जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित करना है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस पहल में सक्रिय सहयोग करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।