Friday, January 23, 2026
Home » Blog » बिना लाइसेंस गाड़ी चलाकर स्कूल आए, ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को पकड़ा

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाकर स्कूल आए, ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को पकड़ा

नाबालिग स्कूली बच्चे मिले गाड़ी चलाते

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
बिना लाइसेंस गाड़ी चलाकर स्कूल आए, ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को पकड़ा, काटा चालान

CG Prime News@दुर्ग. Durg traffic police conducted a checking campaign दुर्ग जिले में यातायात पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा के तहत सोमवार को सकूलों की छुट्टी के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बिना लाइसेंस और हेलमेट के वाहन चलाने वाले नाबालिग छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। 25 वाहन मालिकों का 62,500 रुपए का ई-चालान काटा गया।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत सोमवार को सुबह 11:30 बजे, स्कूल छुट्टी समय पर महावीर जैन विद्यालय, शिक्षक नगर, दुर्ग के समीप विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

नाबालिग स्कूली बच्चे मिले गाड़ी चलाते

अभियान के दौरान यह पाया गया कि कुछ नाबालिग छात्र-छात्राएं मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए दोपहिया वाहन चला रहे थे। जांच में बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना वाहन पंजीयन और आवश्यक दस्तावेजों के वाहन संचालन के प्रकरण सामने आए।

62,500 रुपए का चालान काटा

इन मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181 (नाबालिग द्वारा वाहन संचालन), 5/180 (वाहन स्वामी/अभिभावक की जिम्मेदारी), 129 (हेलमेट न पहनना) तथा 39/192 (अपंजीकृत वाहन का संचालन) के अंतर्गत कुल 25 वाहन स्वामियों के विरुद्ध वैधानिक ई-चालानी कार्यवाही करते हुए 62,500 रुपए की राशि का समन शुल्क अधिरोपित किया गया।

पालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अभियान के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि नाबालिगों (School students) को वाहन उपलब्ध कराने वाले अभिभावकों/वाहन स्वामियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 5/180 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिससे भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

लगातार जारी रहेगा अभियान

यातायात पुलिस दुर्ग ने यह संदेश स्पष्ट किया गया है कि नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। विद्यार्थियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में भी स्कूलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं प्रमुख मार्गों पर इस प्रकार के विशेष अभियान लगातार जारी रहेंगे।

You may also like