सुपेला थाने में युवती ने की शिकायत, हिरासत में आरोपी सिद्ध गुरु
दुर्ग। भिलाई जुनवानी की एक लेखा अधिकारी ने खुद को एक तथाकथित ‘सिद्ध गुरु’ (Siddha Pandit) के झांसे में आ गई। आरोपी सिद्ध गुरु ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर 36 लाख 66 हजार रुपए की ठगी और मकान हड़प ली। पुलिस ने पीड़िता लेखा अधिकारी पल्लवी जायसवाल की शिकायत पर आरोपी कुलदीप पंडित के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज की। पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी के भागने से पहले उसे हिरासत में ले लिया। (Fraud of Rs 36 lakh in the name of Siddha Pandit, threat to usurp the house)
सुपेला थाना टीआई विजय यादव ने बताया कि जुनवानी सीएचपीएल शिखर अपार्टमेंट निवासी लेखा अधिकारी पल्लवी जायसवाल ने शिकायत की है कि वर्ष 2022 में नेहरू नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी परिचय मिश्रा के माध्यम से उनकी मुलाकात कथित ‘सिद्ध गुरु’ हरियाणा रोहतक निवासी आरोपी कुलदीप से हुई थी। कुलदीप ने उनकी कुंडली देखकर ग्रह दोष का डर दिखाते हुए महापूजन कराने की सलाह दी और जीवन को संकट में बताकर डराने लगा। तब पीड़िता ने जनवरी 2023 से अप्रैल 2025 तक 36 लाख 66 हजार रुपए आरोपी के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि यह रकम उन्हें पूजा-पाठ और ग्रह शांति के नाम पर ठगी गई।
तंत्र विद्या से जान से मारने की धमकी
टीआई को पीड़िता ने यह भी बताया कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर भी रकम दी थी। अब उक्त कुलदीप उनका मकान भी अपने नाम पंजीकृत कराने के लिए धमका रहा है और मना करने पर तंत्र विद्या से जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी फिलहाल नेहरू नगर स्थित मंदिर के पीछे रह रहा है और हाल ही में आवेदिका के अपार्टमेंट आकर दरवाजा भी खटखटा चुका है, जिसकी पुष्टि सुरक्षा गार्ड ने भी की है।
डरा कर मकान को गिरवी रखाने किया प्रयास
टीआई ने बताया कि इतना ही नहीं, आरोपी का एक चेला भी लगातार फोन कर मकान और रकम देने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने कहा कि कुलदीप ने उनके जीवन भर की कमाई छल से हड़प ली है और अब उनकी जान को भी खतरा है। मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

