CG Prime News@ बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पर सो रहे झारखंड के दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं चार मजदूर ट्रेन की जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूरा मामला दल्लीराजहरा का है।
थक कर ट्रैक पर सो गए थे
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से काम की तलाश में 11 मजदूर दल्लीराजहरा रेलवे ट्रैक पर पैदल चलते हुए जा रहे थे। रात में थके हुए होने के कारण कुछ मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। इसी बीच मंगलवार सुबह करीब 4 बजे कुसुमकसा और दल्लीराजहरा के बीच एक ट्रेन गुजरी। जिसकी चपेट में आकर ट्रैक में सोए दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेन आता देख दो और मजदूर भाग रहे थे जो ट्रेन की जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल दल्लीराजहरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृत मजदूरों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घायलों का चल रहा उपचार
दल्लीराजहरा CSP डॉक्टर चित्रा वर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4:00 के लगभग हुआ है। सूचना मिलते ही तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है घायल मजदूरों ने बताया कि वह काम की तलाश में झारखंड से दल्लीराजहरा जा रहे थे।
काम की तलाश में दल्लीराजहरा जा रहे थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से 11 मजदूर काम की तलाश में दल्लीराजहरा की ओर जा रहे थे। वह पैदल ट्रैक के सहारे दल्लीराजहरा की ओर आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच थकान के चलते चार मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। बाकी मजदूर कुछ दूर आगे निकल गए थे। ट्रेन की आवाज सुनकर उन्होंने सो रहे साथियों को आवाज़ लगाई लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गए।

