स्कूल में चोरी का मामला
पलारी | दिनांक 11-12 जनवरी 2026 की दरमियान हायर सेकेंडरी स्कूल गोडा में लोहे का गेट, लगभग 80 किलो और मूल्य ₹8000, चोरी हो गया। प्रार्थी जागेश्वर प्रसाद धीवर ने घटना की रिपोर्ट थाना पलारी में दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्र. 17/2026, धारा 303(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस ने जांच में तत्काल कदम उठाए। घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया और स्कूल के आसपास निवासरत ग्रामीणों व मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
जांच के दौरान आरोपी लोकेश नवरंगे, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम गोडा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने धारदार आरी से स्कूल के लोहे के गेट को काटकर चोरी किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया 80 किलो लोहा शत प्रतिशत बरामद किया गया।
अपराध का निष्कर्ष
थाना पलारी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस प्रशासन की दक्षता और आमजन में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ा है।
