ब्यूटी पार्लर में युवती की आत्महत्या से फैली सनसनी, आखिरी मैसेज बना रहस्य का संकेत…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पलारी थाना क्षेत्र के बघेल कॉलोनी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती स्वाति बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, आत्महत्या से कुछ समय पहले स्वाति ने अपने पार्लर में काम करने वाले स्टाफ को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर पार्लर बंद करने की सूचना दी थी। यह आखिरी संदेश ही कुछ देर बाद सामने आई खुदकुशी की खबर का संकेत बन गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

स्वाति बघेल, मूल रूप से पठारीडीह गांव की निवासी थी और हाल ही में पलारी के बघेल कॉलोनी में अपना ब्यूटी पार्लर चला रही थी। स्वावलंबी, मेहनती और आत्मनिर्भर स्वाति की यह आत्मघाती कदम उसके परिचितों के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं है।

घटना की सूचना पर पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस स्वाति के मोबाइल फोन, व्हाट्सऐप मैसेज, सोशल मीडिया और पार्लर की अन्य गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।