CG Prime News@बिलासपुर. High Court dismisses Amit Baghel’s arrest plea छत्तीसगढ़ के जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल पर कथित हेट स्पीच का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी और पुलिस जांच की निगरानी समेत अन्य मांगें करते हुए हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका खारिज हो गई है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने इन याचिका को खारिज करते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी की।
कोर्ट के दायरे में नहीं आता
हाईकोर्ट ने इसे लेकर कहा है कि चल रही आपराधिक जांच में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया जा सकता है। इसके अलावा जांच के तरीके या वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी जैसे निर्देश देना आपराधिक जांच के माइक्रो मैनेजमेंट जैसा होगा, जो कोर्ट के दायरे में नहीं आता।
समयबद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी
हाईकोर्ट में दायर याचिका में अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी, जांच की निगरानी और समयबद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं, राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जांच चल रही है। निष्क्रिय होने का आरोप गलत है। मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने कहा कि जब कई एफआईआर दर्ज हैं और जांच जारी है। ऐसे में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।
राज्य सरकार जानबूझकर कार्रवाई में कर रही देरी
दरअसल, रायपुर के अवंती विहार निवासी अमित अग्रवाल ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने अपने मामले की खुद पैरवी करते हुए आरोप लगाया कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल लगातार भड़काऊ हेट स्पीच दे रहे हैं। सिंधी, जैन व अग्रवाल समुदायों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं। उनके खिलाफ और जगदलपुर में कई एफआईआर दर्ज हैं, लेकिन राज्य सरकार कार्रवाई में जानबूझकर देरी कर रही है।
5,000 रुपये का इनाम भी घोषित
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने अमित बघेल पर 5,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है। सोमवार को पुलिस ने पुलिस अमित बघेल की तलाशी के लिए उसके कई करीबियों के यहां छापेमारी की।
पुलिस के अनुसार, अमित बघेल गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने परिचित के यहां छिपा हो सकता है। पुलिस ने दावा किया है कि अमित बघेल को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन भी किया है। दूसरे राज्यों में भी अमित बघेल की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है।