बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधीन से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। यहां जमीन विवाद को लेकर सौतेली बहन और उसके परिवार के सदस्य बड़े भाई के घर घुस गए। इस दौरान उन्होंने मिलकर भाई और परिजन से जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हमलावर कुकर, पाइप, लाठी-डंडे और लकड़ी से हमला करते दिख रहे हैं।
बता दें कि इस हिंसक झड़प में तीन लोगों को चोंटे आई है। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
जानें क्या है पूरा मामला?
टीआई एसआर साहू ने बताया कि संतोष यादव जरहाभाठा कस्तूरबा नगर में रहता है। संतोष यादव का उसके दामाद आशीष यादव और बहन अंजली यादव के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में भी लंबित है। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अंजली अपने पति आशीष और अन्य लोगों के साथ मिलकर संतोष के घर पहुंची, और जमीन विवाद को लेकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
जब फैसला होगा, तब वो हिस्सा देगा
इस दौरान अंजली व उसके पति आशीष ने उसके घर के सामने की जमीन पर कब्जा करने की बात कही। तब संतोष बोला कि अभी मामला कोर्ट में है, जब फैसला होगा, तब वो हिस्सा देगा। इतना सुनते ही आशीष व उसके साथ भड़क उठे और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने न आव देखा न ताव! उन्होंने बर्तन, ईंट, पाइप, बल्ली से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में संतोष, उसके बेटे ओम यादव व हिमांशु साहू घायल हो गए।
मामला दर्ज
पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

