राजधानी से पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। हेलमेट नहीं पहनने को लेकर पुलिस ने महिला से चालान भरने को कहा, जिसके बाद से विवाद खड़ा हुआ। जिसमें पुलिसकर्मी ने महिला को जमकर एक चांटा धर दिया।
महिला के साथ मारपीट
जब महिला की बात भोपाल के अवधपुरी थाने में नहीं सुनी गई, तो उसने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ मारपीट, धमकाने और अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अब इस मामले को DCP के अंतर्गत भेज दिया गया है।
भोपाल की महिला थाना SHO अंजना दुवे ने बताया कि एक महिला ने थाने में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि प्रगति तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। वहीं प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे और उसके साथी जितेंद्र कुमार ने मारपीट की। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जांच के बाद FIR दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मामले की चल रही जांच
एसएचओ अंजना ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ 296,115/2,3(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गाली गलौज, मारपीट करने की धराए है। वहीं दोनों ही पुलिसकर्मियों ने भी निष्पक्ष जांच का आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने मारपीट नहीं की है। दोनों ही पुलिसवाले अवधपुरी थाने में है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

