खुड़मुड़ा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गृहमंत्री ने किया सम्मानित

भिलाई@ CG Primenews. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को दुर्ग प्रवास के दौरान अपने दुर्ग निवास कार्यालय में खुड़मुड़ा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा और पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर सहित 50 पुलिस अधिकारी- कर्मचारी को इस सफलता पर बधाई दी। 2 लाख रुपए इनाम की घोषणा की।

इस अवसर पर गृहमंत्री साहू ने आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर, शहर एएसपी रोहित कुमार झा, ग्रामीण एएसपी प्रग्या मेश्राम, भिलाई नगर सीएसपी राकेश जोशी, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, एसडीओपी आकाश राव गिरपुंजे, टीआई सुरेश ध्रुव, टीआई नवी मोनिका पांडेय, टीआई ब्रजेश कुशवाहा, टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव से उनके अनुभव भी साझा किए। उन्होंने दुर्ग जिले के पुलिस के लिए 2 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा करते कहा कि उन्हें जल्द ही प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply