CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक युवक और युवती की एक साथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मामला तुमड़ीबोड़ इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक-युवती डोंगरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और तीन दिन पहले दोनों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। दोनों के शव जंगल के पास संदिग्ध हालात में मिले हैं।
4 से पांच दिन पुराना बताया जा रहा शव
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव करीब 4 से 5 दिन पुराने हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत कई दिन पहले ही हो चुकी है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल तुमड़ीबोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक-युवती की मौत की असली वजह क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन इस घटना ने इलाके में लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।

