Home » road accident
Tag:

road accident

cg prime news

एक ही परिवार के 6 लोग घायल

CG Prime News@भिलाई. महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला परिवार मध्यप्रदेश में सड़क हादसे का शिकार हो गया। भिलाई निवासी परिवार की कार गहरे खाई में गिर गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

3 की हालत गंभीर

बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राखी सिकदार को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। इसमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

भिलाई लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के रिसाली निवासी सिकदार परिवार 19 फरवरी को अर्टिगा कार सीजी 07 बीएस 3173 से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। 20 फरवरी को सभी लोग महाकुंभ स्नान कर शहडोल-पंडरिया मार्ग से होते हुए भिलाई लौट रहे थे।

बेकाबू कार पेड़ से टकराई फिर खाई में गिरी

इसी तरह तरच गांव के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश की बजाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस 108 और डायल 100 की टीम की मदद से सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग भेजा गया।

नेशनल डेस्क। अब साल में 3 हजार रुपए दो और सालभर देश में कही भी कितनी भी गाड़ी चलाओ, क्योंकि अब आपका कहीं भी टोल नहीं लगने वाला। यही नहीं 30 हजार रूपए चुकाकर लाइफटाइम के लिए टील होगा फ्री। जी हां ये सच है।भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाईवे) और एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान को आसान बनाने के लिए निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास की योजना का प्रस्ताव रखा है।

तो खत्म हो जाएगा FASTag

यह योजना उन लोगों के लिए FASTag फायदेमंद होगी, जो अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते हैं। इससे टोल भरना न सिर्फ सस्ता होगा, बल्कि टोल प्लाजा पर बिना रुके सफर करना भी आसान हो जाएगा। 3,000 रुपए के एकमुश्त भुगतान पर ये प्लान खरीदा जा सकता है। यह पास पूरे एक साल तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर असीमित यात्रा के लिए मान्य रहेगा। FASTag सरकार ने 15 साल के लिए एक लाइफटाइम टोल पास की भी योजना बनाई है, जिसकी कीमत 30,000 रुपए होगी। यह नया सिस्टम मौजूदा FASTag के साथ जोड़ा जाएगा ताकि बिना किसी अतिरिक्त झंझट के टोल का भुगतान किया जा सके।

सरकार क्यों ला रही ये योजना

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार निजी वाहनों के लिए मासिक FASTag और वार्षिक पास लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि कुल टोल कलेक्शन का केवल 26 प्रतिशत हिस्सा निजी कारों से आता है। गडकरी ने कहा, “जबकि 74 प्रतिशत राजस्व व्यावसायिक (कमर्शियल) वाहनों से हासिल होता है। इसलिए सरकार निजी कारों के लिए टोल भुगतान को आसान बनाने पर काम कर रही है।”

कैसे काम करेगा वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास?

वार्षिक टोल पास

लागत: ₹3,000 प्रति वर्ष
फास्टैग अकाउंट से लिंक होगा
एक साल तक असीमित यात्रा की सुविधा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) का लक्ष्य निजी कारों के लिए वार्षिक टोल पास प्रदान करना है, जिसकी कीमत यूजर्स के लिए प्रति वर्ष 3,000 रुपए होगी। पास को वाहन के मौजूदा FASTag खाते में इंटीग्रेट किया जाएगा। जिससे उपयोगकर्ता को राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे तक असीमित पहुंच हासिल होगी। इस पास को खरीदने के बाद, उपयोगकर्ता को अगले एक साल तक अपने FASTag खाते को बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। एक बार पास की वैधता समाप्त हो जाने के बाद, वह आवश्यकता के अनुसार दूसरा पास खरीद सकता है या रिचार्ज कर सकता है।

लाइफटाइम टोल पास

लागत: ₹30,000 (15 साल के लिए)
फास्टैग अकाउंट से लिंक होगा
एक बार खरीदने के बाद 15 साल तक टोल देने की चिंता नहीं
लाइफटाइम टोल पास भी इसी तरह काम करता है। इस मामले में एकमात्र अंतर यह है कि इस पास की वैधता 15 साल के लिए है और इसकी कीमत 30,000 रुपए है। वार्षिक पास की तरह, इसे भी उपयोगकर्ता के FASTag खाते में इंटीग्रेट किया जाएगा।

अभी कितना लगता है टोल

अभी, निजी कारों के लिए 340 रुपए प्रति माह (12 महीने के लिए कुल 4,080 रुपए) का मासिक पास उपलब्ध है। लेकिन यह सिर्फ एक टोल प्लाजा पर ही मान्य होता है। जबकि 3,000 रूपए में सालभर के लिए पूरे देश के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर असीमित यात्रा की सुविधा मिलेगी। जो इसे मासिक पास की तुलना में बेहद सस्ता बना देगा।

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र की सड़क वाहन चालकों के लिए काल बन गई है। बीते 48 घंटे में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों (road accident death in durg district) की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हैं। पहली घटना में दो बाइक आमने सामने टकराई। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में खड़ी ट्रक में जाकर बाइक सवार घुस गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना में दो कार आपस में भिड़ गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। तीनों मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

नंदिनी TI मनीष शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 7.30 बजे ग्राम सेमरिया बेरला रोड पर दो बाइक सवार आपस में आमने सामने भिड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार ग्राम सेमरिया निवासी सुरेश कुमार पिता सुंदरलाल (23 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची। पूछताछ में पता चला है कि दोनों बाइक सवार तेर रफ्तार से गाड़ी को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आपस में भिड़े है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

धमधा रोड पथरिया चौक के पास शाम को दो कारें आपस में भीड़ गई। कार सीजी 07 सीजी- 7138 चालक रीतेश शाक्य चला रहा था। सामने से कार सीजी 07 एमए 9476 आ रही थी। सामने से दोनों भीड़ गए। कार में तीन लोग सवार थे। वहीं दूसरी कार में सिर्फ चालक था। दोनों कार सवारों को चोट आई है। मामले में जांच की जा रही है।

अहेरी एरोड्रम के पास हादसा
हाइवा से टकराने के बाद दो मोपेड सवार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव को मॉच्र्युरी पहुंचाया। पुलिस की टीम मृतकों की पहचना में जुटी है। नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे की है। अहेरी एरोड्रम के पास सड़क किनारे हाईवा खड़ा था। मोपेट पर सवार दो युवक भिलाई की ओर से जा रहे थे। एरोड्रम के पास पहुंचते ही। गाड़ी लडख़ड़ा गई और सीधे जाकर हाइवा के पीछे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेट के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव को मॉच्र्युरी भेजवाया। पेट्रोलिंग टीम पहचान में जुटी है।

ट्रक मुड़ रही थी बाइक सवार घुसा

टीआई ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे ग्राम बिरेभाठ की घटना है। बाइक सावर नंदिनी की तरफ से पावर हाउस की ओर जा रहा था। एटमास्को कंपनी के सामने टर्निंग पर एक ट्रक मुड़ रहा था। बाइक सवार कैंप मिलन चौक निवासी सोनू तारे (35 वर्ष) रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर सका और अचानक जाकर ट्रक के पीछे घुस गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बोलेरो पलटने से बाप-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार को सरगांव थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक चारपहिया सवार रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। वह सरगांव के पास पहुंचे थे, तभी रायपुर-बिलासपुर एनएच-130 पर गड्ढे से निकले छड़ से बोलेरो का टायर फट गया। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर होकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल सभी बलौदाबाजार के सुहेला के हिरमी गांव के रहने वाले थे, जो पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर सकरी जा रहे थे।

मौके पर ही हो गई मौत
हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राहगीरों और पुलिस ने बोलेरो से बाहर निकाला। एंबुलेंस के माध्यम से बिलासपुर सिम्स भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान हो गई है। बिसरु साहू (55) पिता पुन्नू साहू, छबीलाल साहू (20) पिता बिसरू साहू और इंद्रपाल उर्फ मोटू (35) पिता भगतराम पाल की जान गई है। वहीं घायलों में रूखमणी साहू, यू प्रसाद और महेश शामिल हैं।

@Dakshi sahu rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में मंगलवार को एक ट्रक ब्रिज से नीचे गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार लोहे की प्लेट से लोड ट्रक धमधा नाका बोगदा पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पहुंची और ट्रक में फसे चालक को बाहर निकाला। मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मार्चुरी में रखवाया है। वहीं मृतक के परिजनों से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे धमधा नाका की है। रायपुर की तरफ से एक ट्रक राजनांदगांव की ओर जा रहा था। वह धमधा नाका ब्रिज पर चढ़ाई कर रहा था। बोगदा से 100 मीटर पहले ही वह अनियंत्रित हो गया। सीधे लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक ट्रक में फस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड कियासूचान पर मोहन नगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सूचना यह थी कि कर्नाटक पासिंग ट्रक लोहे का बंडल लोड कर जा रहा था। वह बोगदा से नीचे गिर गया है। ट्रक में कई लोग दब गए है। पुलिस और आपातकालिन विभाग ने तत्काल बचाव कार्य शुरु की। चालक को ट्रक से बाहर निकाला। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को साइड किया गया।

CG PrimeNews@भिलाई. नेशनल हाइवे-53 एक बार फिर खून से लाल हो गई. बाइक सवार युवक दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा था. आईटीआई के पास अज्ञात वाहन ने सामने से रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304ए के तहत जुर्म दर्ज किया है.

घटना शुक्रवार अल सुबह की है. खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि सुपेला संजय नगर निवासी संत कुमार गायकवाड ने शिकायत की है कि उसका बेटा केतन कुमार (21वर्ष) वेटर का काम करता था. 11 मार्च को काम करने सतनाम भवन सेक्टर- 6 गया था. तड़के 3 से 4 बजे दोनों साथियों को छोड़ने के बाद घर लौट रहा था. आईटीआई के सामने पहुंचा कि जीई रोड में अज्ञात वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही केतन ने दम तोड़ दिया.

भिलाई. CG Prime News. भिलाई में लोहे के एंगल से भरी एक अनियंत्रित ट्रेलर आधी रात को दो मकान की दीवारों को तोड़ते हुए घर में घुस गई। एक मकान को ढहाते हुए दूसरे मकान में यह ट्रेलर घुसा गया, दोनों मकानों में बच्चों सहित परिवार के 12 लोग सो रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस कमरे में सभी सो रहे थे वहां तक ट्रेलर नहीं पहुंचा और सभी लोगों की जान बच गई। ट्रेलर चालक इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना न्यू खुर्सीपार ट्रांसपोर्ट नगर रोड की। बुधवार देर रात का यह हादसा हुआ है।

राजनांदगांव@CGPrimeNews. डोंगरगांव रोड में ग्राम घोरदा के पास सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर तकरीबन 1 बजे की है। मां-बेटा अपनी बाइक पर सवार होकर डोंगरगांव से राजनांदगांव की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से जा रही चार पहिया मालवाहक ने उन्हें ठोकर मार दी। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला तारा पति अशोक रंगारी 55 साल अपने 30 वर्षीय बेटे विमल के साथ अपने गांव बेंदरकट्टा थाना डोंगरगांव से बाइक पर राजनांदगांव की ओर आ रहे थी। तभी ग्राम घोरदा के पास चार पहिया मालवाहक के चालक को झपकी आई और उसने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार ठोकर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला तारा रंगारी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बेटे विमल की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। लालबाग पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी मालवाहक को जब्त किया है।

भिलाई. CG Prime News @ मरोदा डैम में गणेश विसर्जन कर लौट रहे दो युवक एक ट्रक की चपेट में आ गए। एक युवक का सिर ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया। जिससे उसकी खोपड़ी टूट गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को भी चोट लगी है। दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद रोड पर लोगों की भारी भीड़ हो गई। इसके चलते करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।

घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मरोदा ओवरब्रिज से एक ट्रक फारेस्ट एवेन्यु की तरफ जा रहा था। पीछे से दो युवक एक बाइक में गणेश विसर्जन कर उसी दिशा में जा रहे थे। नेवई थाना के थोड़ा आगे दोनों युवक ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गए। वहीं दूसरा युवक अभी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। नेवई पुलिस ने बताया कि युवकों को दुर्घटना के बाद डायल 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

राजनांदगांव. CG prime news. पेट्रोल भराने निकले हाई कोर्ट के जज का बेटा दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रेलर और कार की टक्कर से जज के बेटे की मौत हो गई। घटना राजनांदगांव शहर में आज सुबह तड़के 5:30 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर बर्फानी आश्रम के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज गौतम चौरडिय़ा के पुत्र प्रियांश चौरडिय़ा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रियांश चौरडिय़ा अपनी कार सीजी 07 ए आर 1300 में पेट्रोल डालने के लिए कामठी लाइन स्थित अपने निवास से निकला था। बर्फानी आश्रम के पास पहुंचा ही था कि ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि गाड़ी के सामने के परखच्चे ही उड़ गए। प्रियांश को जैसे- तैसे गाड़ी से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर ले जाया गया । जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बालोद. CG Prime news. गुंडरदेही से धमतरी मुख्य मार्ग में मॉर्निंग वॉक में निकले दो स्कूली बच्चों को अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया।
जिससे एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना ग्राम मोखा रजोली के बीच रास्ते की है। यहां रोज स्कूली बच्चे सुबह 4 से 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं। रविवार को भी बच्चे मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे, तभी गुंडरदेही की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया। दुर्घटन के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

दसवीं में पढ़ता था मृतक छात्र
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले कक्षा दसवीं के छात्र 16 वर्षीय दीपांशु साहू पिता धनीराम साहू के सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कक्षा नवमीं के 14 वर्षीय छात्र मिथुन साहू पिता राजेश साहू के कमर में गंभीर चोट आई है। उसे संजीवनी 108 एंबुलेंस से गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।