Home » raipur police
Tag:

raipur police

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg businessman accuses police constables of stealing Rs 2 lakh दूसरों की रक्षा करने वाले पुलिस पर ही चोरी का संगीन आरोप लगा है। पूरा मामला दुर्ग जिले का है। जहां एक कारोबारी ने पुलिसकर्मियों पर दो लाख रुपए चुराने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत एसएसपी विजय अग्रवाल (Durg SSP Vijay agrawal) से की है। वहीं पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

रायपुर एसएसपी ने एक आरक्षक को किया निलंबित

दुर्ग के एक कारोबारी ने धनतेरस के दिन रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मियों पर 2 लाख रुपए चुराने का आरोप लगाया है। उसने मामले की लिखित शिकायत दुर्ग एसएसपी से की है। वहीं, इस मामले में रायपुर एसएसपी ने भी एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

मामला रायपुर एसएसपी को सौंपा

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामला रायपुर एसएसपी को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि कारोबारी से शिकायत मिली थी। रिपोर्ट बनाकर रायपुर एसएसपी को भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद रायपुर से ही की जाएगी। हालांकि, इस मामले में रायपुर एसएसपी ने कार्रवाई करते आरक्षक प्रशांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

चेकिंग के बहाने कार की तलाशी ली

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग के कारोबारी मयंक गोस्वामी का धमतरी में बाइक शो-रूम है। कारोबारी ने शिकायत में लिखा है कि धनतेरस के दिन धमतरी से अपने घर दुर्ग आ रहा था। उसने आरोप लगाया है कि प्रशांत शुक्ला, धंनजयगिरी गोस्वामी सहित 6 पुलिसकर्मी पीछा करते हुए घर तक आ पहुंचे और चेकिंग के बहाने कार की तलाश ली।

कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी

कारोबारी का आरोप है कि चेकिंग के दौरान कार में रखे 2 लाख रुपए गायब हो गए। कारोबारी का कहना है कि यह रकम पुलिसकर्मियों ने निकाली है। व्यापारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिसकर्मी कार की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. The nephew of Saurabh Chandrakar, the main promoter of Mahadev Satta, was arrested रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के भांजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सौरभ चंद्राकर भंाजे और उसके दो अन्य साथियों को महाराष्ट्र से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित जूक क्लब में मोवा निवासी अज्जू पांडे को सौरभ चंद्राकर के भांजे पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लात घूंसों से मारा था। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को महाराष्ट्र के बरौंद टोल नाका से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों का वाहन जब्त किया

तेलीबांधा निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा ने बताया, कि 21 सितंबर की रात को वीआईपी रोड स्थित जूक बार में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। 21 सितंबर को आरोपियों के साथ वारदात में शामिल प्रेम कुमार वर्मा एवं शुभम साव को तत्काल पकड़ लिया था। पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना फरार हो गए थे। पुलिस फरार आरोपियों को पकडऩे जानकारी जुटाती रही। आखिरकार सफलता मिल गई। आरोपियों से चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

मारपीट के बाद डांस करके हुए थे फरार

पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि आरोपियों द्वारा अंजाम दी गई घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी युवक को मारते और उसके बाद डांस करते हुए दिख रहे थे। मारपीट के दौरान पिस्टल निकलने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने पुष्टि इसकी पुष्टि नहीं की है।

पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

20 दिन तक पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। जांच अधिकारियों को पता चला, कि वो महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वाले है। सूचना पर पुलिसकर्मी महाराष्ट्र के बरौद टोल में टोल कर्मी बनकर तैनात हो गए। आरोपी जैसे टोल पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की और पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिसकर्मी देर शाम रायपुर लेकर पहुंचे। आरोपियों ने जिस क्लब में विवाद किया था, वहां पर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल लिया

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. 86 kg silver looted from a bullion trader in Raipur रायपुर में डेढ़ करोड़ की चांदी की लूट की वारदात सामने आई है। घटना शनिवार तड़के सुबह रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस की है। जहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी की कनपटी पर बंदूक टिकाकर लुटेरे 86 किलो चांदी लूटकर भाग गए।

पुलिस के पास पहुंचा पीडि़त

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। वारदात के बाद लुटेरे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। सराफा कारोबारी का नाम राहुल गोयल है। जो यूपी के आगरा के रहने वाला है। लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से कारोबारी और जेवरों के बारे में जानते थे। कारोबारी सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना दी।

86 किलो चांदी की लूट

एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के पैर-हाथ बांधे गए थे। फ्लैट से बदमाश करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर ले गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

दवा सुंघाकर किया बेहोश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 2 नकाबपोश बदमाश बंदूक लेकर सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। यहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी राहुल गोयल के दरवाजे को खटखटाया। राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला लुटेरों ने कनपटी पर गन टिका दिया।

इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कारोबारी के हाथ-पैर भी भी बांध दिए, फिर घर में रखे चांदी के जेवरों को लेकर भाग गए। जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। जिसके बाद उसे 11 बजे होश आया तब जाकर उसने पुलिस को लूट की जानकारी दी।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Major accident at Raipur steel factory; 6 workers killed, 2 criticalछत्तीसगढ़ के रायपुर की एक निजी स्टील फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 6 अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र का है। घायलों को इलाज के लिए पंडरी स्थित जिला अस्पताल लाया गया है।

सभी मृतकों का शव लाया गया जिला अस्पताल

स्टील फैक्ट्री में घायल कर्मचारियों को रायपुर जिला अस्पताल लाया गया है। कर्मचारियों की बॉडी बुरी तरह से झुलस गई है। हड्डियां नजर आ रही हैं। जिला अस्पताल में सभी 6 मृत कर्मचारियों के शव लाए गए हैं। डेडबॉडी बुरी तरह से झुलसी हुई दिख रही है। फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 6 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।

जारी है रेस्क्यू अभियान

मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर हैवी मशीनरी का एक बड़ा टुकड़ा टूटकर गिर गया। इसी मशीनरी के नीचे काम कर रहे कर्मचारी दब गए। मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

CG Prime News

रायपुर में हवाई फायरिंग कर दो युवकों को लूटा

भिलाई. दिनदहाड़े चरोदा की विजया ज्वेलरी दुकान में हथियार लहराकर लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे दिन आरोपियों ने रायपुर सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हवाई फायिरंग कर दो युवकों से 4500 रुपए लूट लिया था। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर एक आरोपी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस जब्त की। वहीं दूसरा फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। (Attempt to rob a jewellery shop with a pistol, accused arrested in Raipur)

भिलाई तीन टीआई अंबर सिंह भरद्वाज ने बताया कि  1 सितम्बर शाम 4 बजे की घटना है। चरोदा स्थित विजया ज्वेलरी दुकान में नकाबपोश दो युवक कट्टा लेकर दुकान में घुस गए। दुकान में दो महिला कस्टमर मौजूद थी। संचालक नितेश जैन उन्हें काउंटर पर आभूषण दिखा रहे थे। एक युवक ने पिस्टल निकाला और संचालक के सामने उसने कट्टा तान दिया और सोना-चांदी लूटने का प्रयास किया। नितेश अपनी जान बचाकर बाहर निकलने चिल्लाने लगा। दोनों नकाबपोश डर गए और भाग गए। सीसीटीवी में लूटेरों की करतूत कैद हो गई। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पता चला कि दूसरी वारदात रायपुर में की। जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाएंगे।

चप्पल दुकान के सामने छोड़ भागे नकाबपोश

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी दुकान में घुसने से पहले चप्पल बाहर उतार दी। इसके बाद दुकान संचालक के सामने उसने कट्टा तान दिया और सोना-चांदी को झोला में भरने की बात करने लगे। लेकिन जैसे ही संचालक ने हथियार देखा, वह घबराकर बाहर की ओर भाग निकला। अचानक स्थिति बिगड़ती देख आरोपी भी घबराया और मौके से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान जल्दबाजी में वह अपनी चप्पल तक छोड़ गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

संचालक ने तत्काल थाना में शिकायत की

ज्वेलरी संचालक ने तत्काल भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई। टीआई अम्बर भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दूसरे दिन लूट का प्रकरण दर्ज किया। उनका दावा है कि पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार हो गया और रायपुर जाकर दूसरी घटना को अंजाम देने की कोशिश की। जहां एक आरोपी पकड़ा गया।

हवाई फारिंग कर दो युवकों के साथ की लूट

रायपुर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह ने एनआईटी के सामने दो पहिया पर जा रहे दो युवकों को रोका और उनकी तरफ पिस्टल दिखाने लगे। दोनों युवक डर गए। जेब में 4500 रुपए जमा करने के लिए रखे थे। उनसे दोनों लूटेरे लूट लिए। इधर जैसे ही घटना की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरमीत सिहं को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। दूसरा आरोपी दिलीप तिवारी की तलाश की जा रही है।

दिनदहाड़े हथियारबंद ने की लूट, पुलिसिंग पर सवाल

गौरतलब है कि दिनदहाड़े इस तरह हथियारबंद आरोपी ज्वेलरी दुकान घुस गए। दुकान में खरीदारी करने आई दो महिला कस्टर के सामने हिपस्टल तान दिए। इस तरह दुकान में प्रवेश से ज्वेलरी कारोबारी दहशत में हैं। भिलाई पुलिस जहां आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही, वहीं रायपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही वारदातें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Head constable committed suicide in Raipur Police Line छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस लाइन में एक हेड कांस्टेबल ने पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। पूरी घटना बुधवार सुबह लगभग 10 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में एमटी शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आसरे पोर्ते वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। उसने पुलिस लाइन परिसर स्थित सामुदायिक भवन के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हेड-कॉन्स्टेबल गमछे का फंदा बनाकर पेड़ पर लटक गया।

प्रताडऩा की चर्चा

हेड कांस्टेबल के सुसाइड के बाद ऐसी चर्चा है कि वह अधिकारियों की प्रताडऩा से तंग आ गया था। जिस वजह से उसने जान दे दी। हालांकि, इस बात की पुष्टि परिजनों के बयान के बाद हो पाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक का शराब पीने का आदी था। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी को भिजवा दिया है।

छुट्टी से लौटा था पुलिस जवान

हेड कांस्टेबल की पेड़ पर लटकते हुए लाश्ख देखकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद लाश को नीचे उतारा। फिर परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल, लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि मृतक बीते हफ्ते छुट्टी पर गया था। लेकिन वापस आने के बाद कुछ अधिकारी उसे प्रताडि़त कर रहे थे। जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी। हालांकि, इस बात की पुष्टि जांच के बाद हो पाएगी।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. A married woman in Raipur committed suicide by jumping into the Mahanadi river छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग में महानदी पुल से कूदकर शादीशुदा महिला ने सुसाइड कर लिया। महिला का शव मंगलवार सुबह उफनती नदी में तैरते हुए मिला। मिली जानकारी के अनुसार महिला स्वाति त्रिवेदी उम्र 27 साल ने पारागांव स्थित महानदी पुल से छलांग लगा दी थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के जवान, गोताखोर महिला की तलाश में जुटे हुए थे। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रक्षाबंधन पर राखी बांधने आई थी महिला

इस मामले में थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि, स्वाति त्रिवेदी की शादी दो साल पहले हुई थी। उसकी ढाई महीने की बच्ची भी है। महिला का मायका ग्राम पारागांव में है। स्वाति रक्षाबंधन मनाने मायके आई हुई थी। रविवार को पति और ससुराल पक्ष के लोग उससे मिलने आए। उसी दिन वापस लौट गए थे। अगले दिन सुबह 5 बजे स्वाति घर से स्कूटी लेकर निकली थी, जो पुल पर खड़ी मिली थी।

परिजनों से कर रही पुलिस पूछताछ

दरअसल, सोमवार सुबह आरंग पुलिस को ग्राम पारागांव में नेशनल हाईवे-53 पर बने महानदी पुल पर एक स्कूटी और दुपट्टा मिला था। महिला रायपुर के संतोषी नगर की रहने वाली थी। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।

बुजुर्ग महिला की मिली लाश

सोमवार को स्वाति की तलाश के दौरान पुलिस को महानदी में एक बुजुर्ग महिला की लाश भी मिली थी। उसकी पहचान चंपा चंद्राकर (78) निवासी बेमचा, जिला महासमुंद के रूप में हुई है। चंपा 15 अगस्त को घर से बिना बताए निकली थी। पुलिस ने परिजनों को बुलाया है और शिनाख्त के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@धमतरी. Three youths from Raipur were murdered in Dhamtari धमतरी जिले में सोमवार देर रात एक ढाबे में तीन युवकों की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है। इस पूरे वारदात का वीडियो सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन नहीं, जंगल राज चल रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी हत्या के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

धारदार हथियार से हत्या

पूरा मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोयना का है। भोयना में स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट में तीनों कार सवार रायपुर के युवकों की लाश बरामद की गई। मृतक तीनों युवक कार में सवार होकर देर रात रायपुर से चलकर ढाबे पर रूके थे। मृतकों का ढाबे पर किसी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद तीनों की बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। वहीं दो युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई।

शव पहुंचा घर

देर रात पुलिस ने कार सवार तीनों युवक की खून से लथपथ लाश ढाबे पर बरामद कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार दोपहर जब तीनों युवकों का शव रायपुर उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मथुरा रोड स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबे पर अक्सर रेत माफिया आते-जाते रहते हैं। घटना के समय ढाबे में पहले से ही कुछ लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा चल रहा था। बताया जाता है कि रायपुर से कार में आए तीनों मृतक भी लड़ाई में शामिल हो गए और विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

आठ लोग लिए गए हिरासत में

ढाबे में एक साथ तीन युवकों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के मौके पर पहुंची अर्जुनी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल पहुंचाया। अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर 8 लोगों को हिरासत लिया और पूछताछ कर रही है।

अर्जुनी थाने की पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों की हत्या के पीछे हत्यारों की मोटिव का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उसने पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हो पाएगा।

पूछताछ की जा रही

मा्मले पर ढाबा संचालक दुष्यंत घोरपड ने बताया कि कुछ लोग ढाबे में खाना खाने पहुंचे हुए थे, जिन्होंने ढाबे में तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया। मामले पर SP अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद ही हत्या की असल वजह सामने आ पाएगी।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Forest Minister Kedar Kashyap’s nephew dies in a road accident छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की बुधवार को एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हादसा नवा रायपुर में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के भजीजे निखिल कश्यप (22) की तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक से वह नीचे गिरा और सिर फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का हैं।

सीएम ने जताया दु:ख

बता दें कि निखिल बस्तर सीट से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का बेटा था। उसकी मां वेदवती कश्यप वर्तमान में बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। सीएम साय (CM SAI) ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर हादसे पर दु:ख जताया है। मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की है।

cg prime news

वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की रोड एक्सीडेंट में मौत, पूर्व सांसद के बेटे की बाइक डिवाइडर से टकराई

बाइक डिवाइडर से टकराई

पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है। जानकारी मिलते ही एसएसपी लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे उनके साथ मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे। दोनों ने घटनास्थल का जायजा लिया। मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक, तीन बाइक पर चार युवक सवार थे। निखिल कश्यप के साथ उसका एक दोस्त स्पोट्र्स बाइक पर पीछे बैठा था। सभी रायपुर से सत्य साईं अस्पताल की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

डिप्टी सीएम ने जताया दु:ख

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप और जिला पंचायत अध्यक्ष वेदमती कश्यप के बेटे निखिल कश्यप की सड़क हादसे में मौत की खबर के बाद डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दु:ख जताया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है। मृतक का आज अंतिम संस्कार किया गया।

दोनों ने नहीं पहना था हेलमेट

मौके पर पहुंची 112 ने निखिल के घायल दोस्त को पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया है। जहां युवक का इलाज जारी है। दूसरे युवक के भी सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने निखिल की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर.Elderly couple murdered in their home in Raipur छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी। बुधवार सुबह बुजुर्ग दंपती का शव उनके घर पर खून से लथपथ मिला। पूरा मामला जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। इस मामले में FSL, क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है।

घर में पड़ी मिली लाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली के बिरोदा गांव में रहने वाले भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की घर पर लाश पड़ी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो घर के एक कमरे में पलंग पर भूखन की लाश पड़ी थी। पत्नी रुक्मणी की लाश दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ी थी।

दंपती के हैं तीन बच्चे

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भूखन और उसकी पत्नी खेती किसानी करते हैं। भूखन एक दूसरे व्यक्ति के खेत में कीटनाशक छिड़कने का काम कर रहा था। बुधवार को काम पर नहीं पहुंचा तो वह व्यक्ति उसे घर पर देखने आया था, तभी उसने लाश देखकर उसने सरपंच को सूचना दी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

पूरे घर में खून के धब्बे मिले

घटनास्थल पर एसीसीयू टीम, एफएसएल यूनिट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची। लाश के आसपास सहित मकान में कई जगहों पर खून बिखरा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। दोनों मृतकों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। घर के भीतर कई सामान बिखरा हुआ है। फिलहाल पंचनामा के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक भूखन के तीन बच्चे हैं। जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। मृतक का बेटा रायपुर में रहता है। फिलहाल, पुलिस परिवार के सदस्यों को भी बुलाकर पूछताछ कर रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया। इतना ही नहीं हैकरों ने पुलिस के अकाउंट पर अश्लील रील भी डाल दी, जिसके बाद रायपुर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

बता दें कि पोस्ट में इलॉन मस्क और एक लड़की को भी दिखाया गया है। यह घटना सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा के लिए चेतावनी की घंटी बन गई है। फिलहाल रायपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी को रिकवर कर लिया है।

साइबर सेल ने तुरंत शुरू की जांच

जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इस साइबर हमले (Cyber Attack) की जानकारी मिली, तुरंत रायपुर पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई। गंभीर घटना को लेकर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही अकाउंट को सुरक्षित तरीके से रिकवर कर लिया गया है। फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हैकिंग कहां से और कैसे की गई।

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील VIDEO में एलन मस्क का चेहरा… देखकर लोगों में मची खलबली

आईडी हैक होने के बाद लोगों ने किया कमेंट

हैकर के किए हुए पोस्ट के नीचे लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि सक्सेसफुली आईडी हैक। दूसरे यूज़र ने लिखा कि साइबर क्राइम को पकड़ने में रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई। वहीं एक यूजर ने लिखा कि पुलिस का ही सर्वर हैक हो गया। कई अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने भी कॉमेंट्स में अलग-अलग तरह की टिप्पणी की है। इसके साथ ही अलग-अलग इमोजी भी रिएक्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं।

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील VIDEO में एलन मस्क का चेहरा… देखकर लोगों में मची खलबली

पुलिस ने क्या कहा?

रायपुर पुलिस ने कहा है कि “यह सिर्फ एक अकाउंट हैक नहीं, बल्कि हमारी संस्थागत प्रतिष्ठा और नागरिक विश्वास पर हमला है। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।”

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Mahadev Betting App Case Chhattisgarh महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ की ईडी (ED) की टीम ने राजस्थान के जयपुर के एक होटल में दबिश दी। इस दौरान वहां चोरी छिपे शादी कर रहा सौरभ आहूजा मंडप छोड़कर फरार हो गया। ईडी ने जयपुर के कूकस स्थित होटल फेयर माउंट में बुधवार को रेड मारी थी। ED को महादेव बेटिंग ऐप मामले के आरोपियों के फेयर माउंट होटल में रुके होने की सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर ईडी की टीम ने होटल में दबिश देकर छापेमारी की। ईडी ने सौरभ की दुल्हन से भी पूछताछ की कोशिश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। वर-वधू पक्ष के लोगों से भी पूछताछ की गई।

रेड की मिल गई थी सूचना

ईडी के अनुसार इस केस में वांटेड सौरभ आहूजा जयपुर में चोरी छिपे शादी कर रहा था। ईडी चाहती थी कि सौरभ को फेरे होने के बाद पकड़ा जाए। इस वजह से बुधवार सुबह रेड की। उधर, सौरभ को पता लग गया था कि ईडी उसे पकडऩे पहुंच चुकी है। ऐसे में वो होटल से फरार हो गया। इस केस में प्रणवेंद्र समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। उन्हें फ्लाइट से ही रायपुर लाया गया है।

जानिए कौन है सौरभ

सौरभ आहूजा भोपाल से है। रायपुर से जुड़े मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई शादी, पार्टी में प्लेन बुक करने में सौरभ आहूजा ने भूमिका अदा की थी। विशेष प्लेन से गेस्ट को दुबई ले जाया गया था। तब से वह ईडी की राडार पर था। महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने 16 अप्रैल को जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर पर छापा मारा था। सोडाला स्थित एपल रेजीडेंसी में व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर ईडी की टीम ने सर्च किया था। इसके साथ ही महादेव बेटिंग एप से जुड़े लोगों के 60 ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की गई थी। ये कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल (मध्य प्रदेश), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), दिल्ली और राजस्थान में एक साथ की गई थी।

ऐसे शुरू हुआ था शुरू हुआ था महादेव बेटिंग ऐप

छत्तीसगढ़ का भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर जूस फैक्ट्री के नाम से एक छोटी सी जूस की दुकान चलाता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती रवि उप्पल नाम के एक इंजीनियर से हो गई। 2017 में रवि और सौरभ ने मिलकर ऑनलाइन सट्टेबाजी (Mahadev Betting App) के जरिए पैसा कमाने के लिए एक वेबसाइट बनाई। हालांकि, शुरुआत में इस वेबसाइट के कम यूजर्स थे और इससे काफी कम कमाई होती थी।

दुबई भागे दोनों आरोपी

सौरभ की कमाई का मुख्य जरिया जूस की दुकान ही थी। उसका दोस्त रवि उप्पल एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। 2019 में नौकरी के लिए सौरभ दुबई चला गया। कुछ समय बाद सौरभ ने अपने दोस्त रवि उत्पल को भी दुबई बुलवा लिया। रवि के दुबई पहुंचने से पहले सौरभ ने बेटिंग वेबसाइट के जरिए पैसा कमाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया था।

इसके बाद दोनों ने महादेव बुक ऑनलाइन के नाम से एक बेटिंग वेबसाइट और ऐप बनाया। इसे सोशल मीडिया और दूसरे तरीके से प्रमोट करना शुरू कर दिया। सौरभ ने महादेव कंपनी का बिजनेस फैलाने के लिए दो रास्ते अपनाए। पहला- सोशल मीडिया मार्केटिंग और इन्फ्लुएंसर के जरिए ऐप को प्रमोट करवाया। दूसरा- सट्टा लगाने वाले दूसरे एप और वेबसाइट को खरीद लिया।

पैसे देकर लगवाती है गेम खेलने की लत

महादेव बुक नाम के इस ऐप से कुछ ही महीनों के भीतर 12 लाख से अधिक लोग जुड़ गए। इसने जुडऩे वालों में सबसे ज्यादा लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। क्रिकेट से लेकर चुनाव तक में सट्टा लगाने के लिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते थे। इसके यूजर्स इस ऐप के इस्तेमाल के लिए अलग से बैंक अकाउंट तक खुलवाने लगे थे।

Newer Posts