Home » patwari bribe case in janjgir champa
Tag:

patwari bribe case in janjgir champa

CG PRIME NEWS

CG Prime News@जांजगीर-चांपा. Patwari arrested for taking 20 thousand bribe in Janjgir champa छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक और भ्रष्ट पटवारी रिश्वत लेते हुए एसीबी के हत्थे चढ़ गया। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। गुरुवार दोपहर 12 बजे एसीबी की टीम ने ट्रैप लगाया। शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त नोट देकर पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जमीन से बहन का नाम हटाने के लिए मांगा रिश्वत

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा के पटवारी कार्यालय में पदस्थ बालमुकुंद राठौर ने शिकायतकर्ता से जमीन में बहन का नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। पीडि़त रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिए शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार राठौर ने मामले में एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एसीबी ने पहले शिकायत की जांच और पुष्टि की उसके बाद प्लानिंग के साथ रिश्वतखोर पटवारी को धरदबोचा।

ACB को देख हड़बड़ा गया पटवारी

जैसे ही एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए पटवारी बालमुकुंद राठौर को पकड़ा। वह हड़बड़ा गया और रिश्वत की रकम जमीन पर फेक दी। एसीबी ने कलर किए हुए नोट से रिश्वत की पुष्टि की। केमिकल युक्त नोटों की पुष्टि के लिए जब पटवारी के हाथ पानी में डाले गए तो वे रंगे हुए पाए गए। कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी पटवारी को जिला न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया।