Home » panchayat election » Page 2
Tag:

panchayat election

cg prime news

CG Prime News@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने हेड मास्टर को चप्पल से पीट दिया। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के धनौली शासकीय प्राथमिक शाला का है। जहां महिला टीचर ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटा है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान महिला टीचर अर्चना टोप्पो ने हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी को चप्पल से पीट दिया।

हेडमास्टर ने बनाया वीडियो
जब दोनों के बीच विवाद हो रहा था तब हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी ने चप्पल से पिटाई का वीडियो भी बनाया है। जिसमें महिला टीचर अर्चना टोप्पो उनके साथ बदसलूकी करती नजर आ रही हैं। वह कह रही हैं कि सर मैं मार दूंगी, तमीज से बात करिए और देखते ही देखते उसने चप्पल उठाकर हेड मास्टर को मार दिया।

कलेक्टर से शिकायत
हेडमास्टर ने वीडियो बनाकर संकुल के अधिकारियों को भेजा। टीचर ने हेडमास्टर से भी अभद्र व्यवहार किया। जांच में मारपीट की बात सही निकली है। प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी ने मामले की शिकायत गौरेला थाना और कलेक्टर से की है। मामले में थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि थाने में शिकायत की गई। हमारी टीम जांच कर रही है। विभागीय जांच के लिए प्रतिवेदन मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला
17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। स्कूल में मतदान केंद्र बनाया जाना है। वोटिंग की तैयारियों को लेकर हेडमास्टर ने स्कूल का फर्नीचर एक तरफ रखवाया था। इसी दौरान 15 फरवरी को सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो वहां पहुंची। फर्नीचर हटाए जाने से नाराज होकर विवाद करने लगीं। अर्चना टोप्पो और भीष्म त्रिपाठी में विवाद इतना बढ़ गया कि महिला टीचर ने हेडमास्टर को चप्पल से पीट दिया।

यह दिख रहा वायरल वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि अर्चना टोप्पो कह रहीं हैं मैं मार दूंगी सर आपको, तमीज से बात किया करिए। मैंने आपसे मेरी क्लास की किताब रखने को कहा था, आपने वहां क्या किया है?। इस पर हेडमास्टर कह रहे हैं कि मैं ऑफिस में क्यों रखवाऊं, व्यवस्थित रखवा रहा हूं तो क्या दिक्कत है? वह कह रहे हैं कि कक्षा में बूथ की जिम्मेदारी मुझे मिली है। आपका सामान दूसरे कमरे में रखवा रहा हूं, तो क्या दिक्कत है?। वहीं एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चे भी कहते नजर आ रहे हैं कि महिला टीचर ने चप्पल से पीटा है।

 

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। 17 फरवरी को होने वाले वोटिंग के लिए मतदान दलों रविवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। दुर्ग जिले के जनपद पंचायत दुर्ग में 17 फरवरी को पंचायत प्रतिनिधि चुनने मतदान होगा। मतदान दलों को रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान सामग्री प्रदान कर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी।

cg prime news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पहले चरण के लिए मतदान दल रवाना, दुर्ग में 17 को वोटिंग, पंच-सरपंच-जनपद सदस्य चुनेगी जनता

तीन मत पत्रों में डालेंगे वोटिंग
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मौका निरीक्षण कर मतदान दलों के अधिकारी, कर्मचारियों से रु-ब-रु चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायत चुनाव में मतदाता को चार अलग-अलग मतपत्र में वोट देना होगा। पंच-सफेद, सरपंच-नीला, जनपद सदस्य -पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र है। मतदान समाप्ति पश्चात मतदान केन्द्र में ही मतों की गणना की जाएगी।

18 को आएगा रिजल्ट
मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने केन्द्र के मतदान अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा। मतगणना पश्चात् मतदान दलों द्वारा निर्धारित सामग्री वितरण केन्द्र में ही मतदान सामग्री 17 फरवरी की शाम से देर रात्रि तक जमा की जाएगी। मतगणना का सारणीकरण 18 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय में होगी। सारणीकरण के बाद जनपद पंचायत कार्यालय से परिणाम घोषित किये जायेंगे।

cg prime news

CG Prime News@मुंगेली. छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक भाजपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। भाजपा नेता ने सरपंच प्रत्याशी एक महिला के साथ दुव्र्यवहार करते हुए उसे नामांकन भरने से रोकने की कोशिश की। पूरा मामला मुंगेली जिला के खुटेरा ग्राम पंचायत का है। जहां से दिव्यांग सरपंच प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

एसपी से की शिकायत
मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है। बीजेपी नेता का नाम नेता विनोद सिंह ठाकुर है। वह निर्विरोध सरपंच बनना चाहता है। बीजेपी नेता पर आरोप है कि उसने मिलीभगत कर रघुसिंह ठाकुर का नामांकन भी रद्द करा दिया है। पीडि़त पक्ष ने बीजेपी नेता और पीठासीन अधिकारी की शिकायत एसपी-कलेक्टर से की है।

एसपी ने दिए जांच के निर्देश
वहीं मामले में एसपी भोजराज पटेल ने बताया कि शिकायत पर डीएसपी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। धमकाने और फॉर्म भरने से रोकने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जांच के बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला
3 फरवरी को दिव्यांग सरपंच प्रत्याशी रघुसिंह अपनी पत्नी शैल ठाकुर के साथ नामांकन जमा करने ग्राम सिलदहा जा रहे थे। इस दौरान बीजेपी नेता विनोद सिंह पहले से ही रास्ते में मौजूद था। उसने इनकी गाड़ी को रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान बीजेपी नेता विनोद सिंह पति-पत्नी को धमकाने लगा। वह कहने लगा कि उसे निर्विरोध सरपंच बन रहा है, इसलिए कोई और दूसरा नामांकन जमा नहीं कर सकता। इसी तरह और लोगों को भी फॉर्म भरने से रोक दिया है। हालांकि वह शिकायत नहीं किए हैं।

धमकाने और फॉर्म भरने से रोकने का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि विवाद बढऩे के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने धमकाने और फॉर्म भरने से रोकने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विनोद कहता हुआ दिख रहा है कि उसे गांववालों ने सरपंच पद के लिए खड़ा किया है। बीजेपी नेता कह रहा है कि तुम यानी रघुसिंह ठाकुर बिलासपुर में रहते हो। तुम लोग बाहरी आदमी हो। किसी भी हालत में वह उन्हें फॉर्म भरने नहीं देगा। वीडियो में दिख रहा विनोद सिंह महिला का हाथ पकड़ लिया है। उसके साथ गांव के 10-12 लोग थे।

नामांकन रद्द करने का आरोप
शैल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने निवेदन कर छोटे से जगह से हाथ डालकर नामांकन पत्र जमा किया, लेकिन बिना किसी गलती के नामांकन निरस्त कर दिया गया। पीठासीन अधिकारी ने नामांकन निरस्त का कारण भी नहीं बताया।

 

Older Posts