Home » news latest updates
Tag:

news latest updates

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के चैनपुर के तकपरा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी और उनके शवों को उतियाल नदी में दफना दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जबकि पुलिस ने दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए हैं। पत्नी का शव अभी तलाशा जा रहा है।

नशे में खुद कर दिया जुर्म का खुलासा

पुलिस के अनुeसार, आरोपी युवक ने शराब के नशे में गांव के कुछ लोगों के सामने इस जघन्य वारदात का खुद ही खुलासा कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत तपकरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामले की गंभीरता सामने आई।

प्रेम प्रसंग की भी आशंका

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तपकरा पुलिस को गहन जांच के निर्देश दिए हैं। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी।

फोरेंसिक टीम रवाना, जांच जारी

तपकरा थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया कि फोरेंसिक टीम को जशपुर से मौके के लिए रवाना किया गया है। घटना से जुड़ी हर पहलू की जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

रायपुर। Mahtari vandan scheme छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी और बहुर्चित महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस योजना से पिछले एक साल के अंदर करीब 80 हजार महिलाओं के नाम काटे जा चुके हैं। इसमें 47 हजार महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु होने की वजह से सूची से बाहर किया गया है। इनमें से कई महिलाओं के खाते में मौत के बाद भी लगातार पैसे ट्रांसफर किए जाते रहे हैं। इनमें राजधानी रायपुर के ही 1,927 नाम शामिल हैं।

किनको किया गया बाहर

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही साल 2024 में महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रति माह एक हजार रुपए की राशि दी जाती है। मार्च 2024 से हर महीने सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में राशि डाली जाती है। इस माह 16वीं किस्त 69.30 लाख महिलाओं को जारी की गई है।

कर दिया था गलत आवेदन

दरअसल, जिन महिलाओं के नाम काटे गए, उसकी वजह भी सामने आई है। बताया गया है कि योजना की शुरुआत में कुछ महिलाओं ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया था।कुछ महिलाओं के आधार कार्ड दस साल से अधिक पुराने होने के कारण निष्क्रिय थे, जिसकी वजह से उनके नाम हटाए गए हैं। कुछ महिलाएं शासकीय सेवा में होने के बाद भी योजना का लाभ ले रही थीं। शिकायत मिलने पर उनके नाम हटाए गए हैं।

नहीं भिजवाई सही जानकारी

कुछ ऐसी महिलाएं भी थीं, जो रिटायरमेंट के बाद पेंशन के साथ इस योजना का भी लाभ ले रही हैं। इसके अलावा मृतक हितग्राही भी हैं, जिनके नाम काटे गए हैं। कुछ महिलाओं की मृत्यु की जानकारी विलंब से मिलने की वजह से विभाग की ओर से राशि भी जारी की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों, परियोजना अधिकारी और हितग्राहियों के स्वजन की ओर से मृत्यु होने की जानकारी दी जाती है।

पंजीयन पोर्टल के दोबारा खुलने का इंतजार

प्रदेश में अभी भी लाखों महिलाएं योजना से वंचित हैं, जिन्हें पंजीयन पोर्टल का दोबारा खुलने का इंतजार है। ये महिलाएं पहली बार पंजीयन पोर्टल में आवेदन करने से चूक गई थीं।कुछ ऐसी महिलाओं को भी लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो डेढ़ वर्षों में योजना के लिए पात्र हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पंजीयन पोर्टल को दोबारा खोलने की घोषणा भी कर चुकी हैं।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद उसकी लाश को घर से 100 मीटर दूर फेंक दिया। खून से लथपथ शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। डरे-सहमे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, खुरदूर गांव के खार में लोगों ने बुधवार की शाम एक महिला की खून से लथपथ लाश देखी। शव की पहचान गांव में रहने वाली कुंवरिया बाई के रूप में की गई। बता दें कि कुल्हाड़ी से वार कर महिला की हत्या की गई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही सर्च डॉग की मदद भी ली। हालांकि, अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही हत्या के कारणों का पता चला सका है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली। एफएसएल की टीम ने जमीन पर पड़े खून के धब्बे और शरीर पर धारदार हथियार से हुए वार की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

15 सालों से अकेली रहती थी महिला

लोगों के मुताबिक महिला 15 सालों से अकेली रहती थी। इसी कड़ी मेंआज महिला की खून से लथपथ लाश मिली है। इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। घरेलू विवाद में कुंवारिया बाई की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस की टीम गांव में रहने वाली कुंवारिया बाई की बहन और उसके बेटों से पूछताछ कर घर से गायब सदस्यों की पतासाजी कर रही है। साथ ही हत्यारों की पहचान की जा रही है।

अंबिकापुर। बारात में शामिल होकर खुशी-खुशी घर लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों को अज्ञात पिकअप ने अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर जजगा मोड़ के पास टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाकारी पिकअप में डीजे का साउंड बॉक्स लोड था। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है। हादसे में 2 युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगवां निवासी अजय सिंह पिता बाबूलाल सिंह 25 वर्ष, राजू सिंह पिता मंगल साय 35 वर्ष व रविंद्र सिंह पिता केश्वर 25 वर्ष बारात में शामिल होने ग्राम उमेश्वरपुर गए थे। दुल्हन के घर खाना खाने के बाद तीनों देर रात बाइक से घर के लिए निकल गए।

Road accident
2 youth died in road accident

वे रात करीब 3.30 बजे बिलासपुर-अंबिकापुर एनएच- 130 पर लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर से लगे ग्राम जजगा मोड़ के पासे पहुंचे ही थे कि डीजे लोड अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू व रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अजय का सिर 2 हिस्सों में बंट गया।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सडक़ हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 टीम में पदस्थ आरक्षक रामकुमार यादव, चालक राकेश बड़ा सहित भाजपा नेता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यहां से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक का इलाज जारी है। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।

बिलासपुर। Bus Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। जहां यात्री बस (क्रमांक CG10G0323) मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही थी। वहीं दूसरे साइड से ट्रक आ रही थी। इस दौरान दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ के पास आपस में जा भिड़ी। जैसे ही दोनों की टक्कर हुई यात्रियों में खलबली मच गई। हादसे में महिला व बच्चे समेत 20 लोग घायल हुए है।

मौजूद लोगों ने घायलों को भेजा अस्पताल

टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बिना देरी किए उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि किसी के हाथ में, किसी के कंधे में चोट आई है। वहीं हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। बता दें कि तखतपुर में पथरिया मोड़ के पास यह हादसा हुआ है।

Bus Accident: यात्रियों से भरी बस व ट्रक में हुई भीषण टक्कर, हादसे में 20 लोग घायल, मची चीख-पुकार

घायलों के नाम

मुंगेली के रहने वाले संतोष साहू (50)
मुंगेली के दुर्गा सप्रे (4)
नरेसिया सप्रे, मुंगेली
झूल बाई (45), मुंगेली
सोढार निवासी तोप सिंह (56)
सेतगंगा निवासी रजनी यादव (40)
दुल्लापुर के रहने वाले सनत साहू (32)
लगहा मुंगेली के कहने वाली कुमारी यदु (17)
फंदवानी निवासी परेटन बाई (36)
फंदवानीनिवासी राकेश दास (41)
मुंगेली निवासी महावीर ध्रुव (39)
सीपत निवासी महेंद्र वस्त्रकर (34)
सीपत निवासी मधुर वस्त्रकर

Bus Accident: यात्रियों से भरी बस व ट्रक में हुई भीषण टक्कर, हादसे में 20 लोग घायल, मची चीख-पुकार

साढ़े 4 माह में 5500 हादसे, 3000 की मौत 5000 घायल

वाहनों की रफ़्तार के चलते राज्य में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले साढ़े चार महीने में 5500 हादसों में 3000 की मौत और 5000 लोग घायल हो चुके हैं। जबकि इसी अवधि में पिछले साल 2024 के दौरान इसका ग्राफ 9 फीसदी कम था। जनवरी से लेकर मई 2025 के दौरान हर महीने इसमें इजाफा हुआ है। राज्य पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन के दौरान मालवाहनों में यात्रियों का परिवहन करने और शराब पीकर लापरवाही पूवर्क वाहन चलाने से हादसे बढ़े हैं।

कवर्धा जिले से पुलिस चौकी को घेरकर विरोध प्रदर्शन का मामला समाने आया है। जानकारी मुताबिक बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेरकर आधी रात तक विरोध-प्रदर्शन करते रहे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एएसआई पर दो लाख रुपए रिश्वत लेने के बाद भी आरोपियों को नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है। मामला बढ़ते ही प्रशासनिक को हस्ताक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। बता दें कि यह मामला कवर्धा जिले के पोड़ी चौकी का है।

IPL Satta Case: जानें पूरा मामला…

जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने जब एएसआई से पैसे वापस मांगे गए, तो विवाद और बढ़ गया। इस पर ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर जोरदार विरोध किया और एएसआई दिनेश झरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। (IPL Satta Case) ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

वहीं ग्रामीणों का कहना था कि आईपीएल सट्टा के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों को छोड़ने के एवज में पुलिस ने 4 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन लेन-देन के बाद 2 लाख में मामला ‘सेट’ हुआ. आरोप है कि रिश्वत लेने के बावजूद आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

पोड़ी चौकी में पदस्थ दिनेश झरिया ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। पहले तो कार्रवाई नहीं करने और चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं लगाने के लिए पैसे देने की बात बात कर रहे थे। लेकिन हमने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दे दी थी, किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया है। वहीं अब मामला शांत हो गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला की उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड ने तीसरे अफेयर के शक में हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी इतना शातिर था कि हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने रेप के बाद हत्या दिखाने के लिए पूरी तैयारी की। उसने महिला के गुप्तांग में वार किया। जिससे खून निकलने लगा।

यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग प्रेमी को लगता था कि, महिला अपने पति और उसके अलावा किसी तीसरे व्यक्ति के साथ भी प्रेमजाल में फंसी हुई है। जब महिला ने बॉयफ्रेंड से बात करना बंद किया तो वह नाराज हो गया। इस शक के चलते आरोपी ने चम्मच से महिला के गले, प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई जगहों पर हमला कर मार डाला। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

खेत में मिली थी लाश

पुलिस के मुताबिक, धरसींवा थाना क्षेत्र के मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग में खेत के किनारे मिली 28 वर्षीय महिला सरिता यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। विवाह के बाद भी दो प्रेम संबंध रखना महिला की हत्या की वजह बनी। 28 साल की मृतिका विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली थी। पुलिस को 23 मार्च को महिला की लाश धरसींवा इलाके के मोहदी गांव के खेत में मिली। बॉडी के गले, गुप्तांग, जांघ और शरीर के अन्य जगहों पर चोट के निशान थे। बता दें कि आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में चम्मच घुसाया था।

पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

जांच के बाद पता चला कि, विधानसभा थाना में 22 मार्च को ग्राम नरदहा निवासी सरिता यादव (28) के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 20 मार्च को रात 12 बजे वह घर से कहीं चली गई। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि, रविवार शाम उसकी सड़ी-गली लाश मिली। महिला का एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग था।

प्राइवेट पार्ट में चम्मच घुसाया

पुलिस की जांच में सामने आया कि, ममता का 17 साल के नाबालिग के साथ अफेयर था। महिला ने दूसरे युवक के चलते नाबालिग से बात करना बंद कर दिया। दूसरे प्रेमी के बारे में आरोपित को पता चला तो उसने सरिता को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसने दूसरे युवक के बारे में पूछा। इस बीच दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

इतना ही नहीं उसने चम्मच से महिला के गले, प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई जगहों पर हमला किया। इसके बाद शव को दो पहिया वाहन में रखकर ले आए और खेत में फेंक कर फरार हो गए। शव को कुत्तों ने नोच दिया था। कई जगह पर घाव थे।

पुलिस को गुमराह करने की थी तैयारी

बताया जा रहा है कि, आरोपी इतना शातिर था कि हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने रेप के बाद हत्या दिखाने के लिए पूरी तैयारी की। उसने महिला के गुप्तांग में वार किया। जिससे खून निकलने लगा। इसके अलावा उसने महिला के अंडरवियर को भी उतार दिया। लाश के निचले हिस्से के कपड़े उतार कर उसे अर्धनग्न कर दिया। जिससे पुलिस को लगे की किसी ने महिला की रेप के बाद हत्या की है। बता दें कि महिला के दो बच्चे हैं। जो करीब 5 और 7 साल के हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने नाबालिग और उसके दोस्त समीर निषाद को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

अंबिकापुर। शहर के कार्मेल स्कूल में अध्ययनरत 9वीं क्लास की छात्रा ने शनिवार की दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वार्षिक परीक्षा में छात्रा हिन्दी विषय में सप्लीमेंट्री आ गई थी। इससे वह दुखी थी। आज पीएम पश्चात पुलिस ने छात्रा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।

अंबिकापुर शहर से लगे अजिरमा के नेपालीपारा निवासी मानसी बड़ाई 14 वर्ष कार्मेल स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा थी। शनिवार की दोपहर वह अपने कमरे में थी। जबकि उसके पिता दूसरे कमरे में और भाई काम से बाहर गया था।

भाई दोपहर दो बजे लौटा और खाना देने के लिए बहन को आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर वह मानसी के कमरे में गया तो नजारा देख उसके होश उड़ गए। मानसी का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

शोर सुनकर पिता कमरे से बाहर निकला, फिर फंदे से मानसी को उतरकर अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक विषय में फेल होने से थी दुखी

छात्रा के पिता ने बताया कि मानसी वार्षिक परीक्षा में हिंदी विषय में फेल होने की वजह से सप्लीमेंट्री आई थी। इससे वह दुखी थी।

पिता का कहना है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। उसने यह भी बताया कि कार्मेल स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे एक और मौका देने की बात कही गई थी।

बॉलीवुड डेस्क। Song controversy जाने-माने गायक कैलाश खेर को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, गायक के ख‍िलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाए गए कि उन्‍होंने भगवान श‍िव पर ‘बबम बम’ गाना बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। यह गाना कैलाश के ‘कैलासा झूमो रे’ एल्‍बम से है। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया है कि उनका ऐसा इरादा नहीं था।

कैलाश पर लगे थे ये आरोप

लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में नरिंदर मक्कड़ नाम के एक शख्स ने कैलाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायक में कहा गया था कि गायक ने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि भगवान शिव पर आधारित गाने ‘बबम बम’ में एक अश्लील वीडियो दिखाया गया है। गायक के ख‍िलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295A और 298 के तहत धार्मिक भावनाओं का अपमान मामला दर्ज किया गया था।

केवल ‘बबम बम’ गीत गाया था- अदालात

जस्‍ट‍िस भारती डांगरे और जस्‍ट‍िस श्‍याम चांडक की पीठ ने कहा, कैलाश खेर की ओर से किसी तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था। उन्‍होंने केवल ‘बबम बम’ गीत गाया था। हर वह काम जो लोगों के एक वर्ग को नापसंद हो सकता है, जरूरी नहीं कि वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। बता दें कि कैलाश को ‘तेरी दीवानी’, ‘अल्लाह के बंदे’, ‘सैय्यां’ और अन्य गानों के लिए जाना जाता है।

बलरामपुर। Balrampur crime यहां नाबालिग से बलात्कार का मामला सुर्खियों में है। छात्रा कक्षा दसवीं में पढ़ती है जिसे उसके 19 साल के बॉयफ्रेंड ने गर्भवती कर दिया।  छात्रा 6 महीने की गर्भवती है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद जांच के लिए अस्पताल भेजा गया और जांच कराई गई। इस मामले में महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण समिति के दखल के बाद राजपुर पुलिस ने अपराध कायम किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Balrampur crime दोनों में बने शारीरिक संबंध

पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर में रहकर कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा का 19 साल के युवक के साथ अफेयर था। जब छात्रा गांव गई इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। गांव से छात्रा वापस पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर लौट गई। Balrampur crime कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत बार-बार बिगड़ने लगी। हॉस्टल की अधीक्षिका ने उसे जांच के लिए हॉस्पिटल भेजा। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि वह 6 महीने की गर्भवती है।

सीडब्ल्यूसी ने दिया आदेश

परिजनों ने बलरामपुर महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण समिति ( सीडब्ल्यूसी) से इसकी शिकायत की। बसंत मिंज ने बताया कि 6 दिन पहले इसकी शिकायत मिली थी। बाल कल्याण समिति ने छात्रा का बयान दर्ज किया।बयान के आधार पर FIR दर्ज करने के लिए आवेदन राजपुर थाना प्रभारी को भेजा गया। Balrampur crime राजपुर पुलिस ने छात्रा के परिजनों को थाने बुलाया और मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत केस दर्ज किया।

अंबिकापुर। Ambikapur crime यहां हत्या का मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। शराब पीते समय पति- पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है।

Ambikapur news मौके पर हुई मौत

Ambikapur crime दरअसल, यह पूरा मामला मैनपाट के नमर्दापुर का है। जहां विवाद के बाद आक्रोशित पत्नी ने टांगी से अपने पति पर बेरहमी में कई बार वार कर दिया। जिससे मौके पर ही पति बलिराम माझी की मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी नेहारो माझी फरार हो गई है। Ambikapur crime वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।