Home » latest breaking news of chhattisgarh
Tag:

latest breaking news of chhattisgarh

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Prime Minister Narendra Modi called Teejan Bai and Vinod Shuklaछत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के रजत जयंती महोत्सव में रायपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई (Teejan Bai ) और कवि-साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ( Vinod kumar Shukla) से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने दोनों से उनका हालचाल जाना। तीजन बाई पिछले डेढ़ साल से बीमार हैं। उनका इलाज जारी है। वहीं, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल भी सांस की तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पीएम मोदी ने दोनों से कहा कि कोई भी जरूरत होने पर वे सीधें उन्हें फोन कर सकते हैं।

cg prime news

हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

प्रधानमंत्री बोले-तीजन जी आपकी तबीयत कैसी है

छत्तीसगढ़ की लोककला पंडवानी की विश्व प्रसिद्ध गायिका, पद्मश्री और पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने तीजन बाई की बहू वेणू देशमुख को फोन लगाकर उनका हालचाल पूछा। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

फोन पर नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपना परिचय देते हुए कहा- नमस्कार वेणू जी, मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। तीजन बाई जी की तबीयत कैसी है? वेणू देशमुख ने बताया कि ‘मम्मी की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है, वे काफी कमजोर हो गई हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा कि उनका ध्यान रखिए, और अगर किसी भी चीज की जरूरत हो तो सीधे मुझसे संपर्क कीजिए।

आवाज सुनकर यकीन हुआ प्रधानमंत्री बोले रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वेणू देशमुख के बीच 1 मिनट 18 सेकेंड तक बातचीत हुई। वेणू ने बताया कि जब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि मोदी जी उनसे बात करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले यकीन नहीं हुआ। मैंने सोचा शायद कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री खुद कॉल पर आए।

पीएम बोले- नमस्कार वेणु जी मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तो मैं कुछ पल के लिए निशब्द रह गई। उनकी आवाज सुनकर ही विश्वास हुआ कि सचमुच देश के प्रधानमंत्री बात कर रहे हैं। इसके बाद मैंने उन्हें नमस्ते किया। वेणू देशमुख ने बताया कि प्रधानमंत्री ने तीजन बाई के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता दिखाई और कहा कि देश के लिए उन्होंने जो योगदान दिया है, वह अमूल्य है। तीजन बाई जी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की धरोहर हैं।

अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया पंडवानी को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस संवेदनशील पहल से पूरा कलात्मक जगत भावुक है। स्थानीय लोगों और कलाकारों ने भी उनकी इस पहल की सराहना की। छत्तीसगढ़ की मिट्टी से निकली तीजन बाई ने पंडवानी कला को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया है। वे कई दशकों से इस लोककला की पहचान बनी हुई हैं और देश-विदेश में सम्मानित हो चुकी हैं।

cg prime news

हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

पीएम ने विनोद शुक्ल से पूछा आप क्या चाहते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनोद कुमार शुक्ल से पूछा कि स्वास्थ्य कैसा है? तब शुक्ल ने बताया कि पहले से ठीक महसूस कर रहा हूं। पीएम ने पूछा कि आप क्या चाहते हैं? विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि मैं बस घर जाना चाहता हूं और लिखना चाहता हूं, क्योंकि लिखना मेरे लिए सांस की तरह है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इलाज के लिए कुछ भी जरूरत हो तो बताइएगा।

कुछ जरूरत हो तो बताइएगा

विनोद कुमार शुक्ल के बेटे शाश्वत गोपाल ने मीडिया को बताया की सुबह साढ़े 9 बजे पीएम ने फोन किया था और पिताजी का हाल जाना। पीएम ने सीधे पिताजी से बात कर उनकी तबीयत की जानकारी ली। इस दौरान करीब एक से डेढ़ मिनट तक फोन पर उन्होंने बातचीत की।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. 222 employees of Chhattisgarh will receive the Union Home Minister’s Efficiency Medal छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को इस साल केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक दिया जाएगा। पदक जीतने वालों में प्रदेश के 17 आईपीएस और तीन थानेदार भी शामिल हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा की है। इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की जाती है। स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में देशभर के 28 राज्यों और पैरा-मिलिट्री फोर्सेज के बीच चयनित 1,362 कर्मियों में से 222 छत्तीसगढ़ के हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी राज्य के 3 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए खास उपलब्धि

छत्तीसगढ़ के लिए इस बार यह उपलब्धि खास रही। बड़ी संख्या में राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इस पदक के लिए चुना गया है। इस बार देशभर में 1,466 कर्मियों को यह सम्मान दिया गया है, जिन्हें अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है।

चार प्रमुख क्षेत्रों में दिया जाता है पदक

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण सेवा और नवाचारपूर्ण कार्य को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। इससे न केवल पुलिस बलों का मनोबल बढ़ता है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में भी यह कदम अहम है।

छत्तीसगढ़ के इन सीनियर अधिकारियों को मिला सम्मान

विवेकानंद (एडीजी, एसआईबी एवं आम्र्ड फोर्सेस)
सुंदरराज पी. (आईजी, बस्तर)
अमरेश मिश्रा (आईजी, रायपुर)
कमललोचन कश्यप (डीआईजी)
अमित कांबले (डीआईजी)
IPS वाय. अक्षय कुमार
IPS गौरव राय
IPS प्रभात कुमार
IPS निखिल रखेचा
IPS विकास कुमार
IPS मयंक गुर्जर
IPS स्मृतिक राजनला
IPS राबिन्सन गुडिय़ा
IPS जयंत कुमार वैष्णव

IPS उमेश गुप्ता
IPS जीतेंद्र यादव
IPS किरण चव्हाण

एक एसआई और तीन निरीक्षकों को मिलेगा पदक

इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी, थानेदार और कांस्टेबल भी इस सम्मान की सूची में शामिल हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी आगे है। इस कैटेगरी में 93 पुलिसकर्मियों को पदक के लिए चुना गया है।

SI मयंक मिश्रा
इंस्पेक्टर कैलाश चंद दास
इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर
उत्कृष्ट कार्य को मिली पहचान

 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg: Smuggler arrested with 1.6 kg of ganja दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत 1.6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी झोला में गांजा लेकर आईआईटी (Bhilai IIT) रोड जेवरा के पास ग्राहक तलाश कर रहा था। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है। जिसे बिक्री करने के लिये आईआईटी रोड जेवरा के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आईआईटी रोड जेवरा पहुंच कर संदेही को घेरीबंदी कर पकड़ा। नाम, पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम संतोष बारले उम्र 53 वर्ष निवासी तीन दर्शन मंदिर के पास दुर्ग बताया। आरोपी के पास रखे एक सफेद रंग के थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर एक प्लास्टिक झिल्ली में 1.600 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपी के विरूद्ध थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) में अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में चौकी जेवरा सिरसा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।