Home » #JayaBachchanJourney
Tag:

#JayaBachchanJourney

दिल्ली. अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया बच्चन आज संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा अमिताभ जया बच्चन पुकारे जाने पर भड़क गईं। उन्होंने सभी सांसदों को याद दिलाया कि उनकी भी अपनी एक पहचान है। उन्होंने सांसदों से सवाल किया क्या महिलाओं की कोई पहचान नहीं है।

सोमवार को संसद सत्र में बोलने के लिए जया बच्चन को बुलाते हुए उपसभापति हरिवंश ने कहा, जया अमिताभ बच्चन जी, प्लीज।” जया ने जवाब दिया, “सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी होता।” लेकिन बाद में उन्हें यह बताया गया कि उनका नाम आधिकारिक तौर पर उनका वही नाम है। वीडियो पर जया बच्चन ने जो जवाब दिया। उनके वीडियो पर कुछ ने उन्हें ‘बहादुर’ कहा। एक ने सवाल किया, “लेकिन अमिताभ को क्यों जोड़ा गया? अगर उन्होंने नहीं जोड़ा है तो किसने जोड या यह सबके साथ हो रहा है।” एक अन्य ने कहा, “वैसे वह किसी भी मायने में गलत नहीं हैं।”

जया बच्चन

बता दें कि जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने 2021 में एक बार Her Circle से बात करते हुए जया की तारीफ की थी। उन्होंने अपनी दादी जया को ‘प्रेरणा’ बताया था। उन्होंने कहा, “मैं उनसे बहुत करीब हूं और लगभग हर चीज के लिए उनके पास जाती हूं, चाहे वह काम से जुड़ी सलाह हो या व्यक्तिगत सलाह। वह ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने अपनी खुद की पहचान बनाई है, अपनी छाप छोड़ी है। उनके बारे में सबसे बड़ी बात जो मैं सम्मान करती हूं, वह हमेशा बहुत सीधी-सादी और बेबाक रही हैं।”