Home » hindi news today
Tag:

hindi news today

cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. Devuthani Ekadashi: 10 devotees killed in stampede at temple in Andhra Pradesh देवउठनी एकादशी पर आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन के लिए लाइन पर लगे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। भगदड़ में मरने वालों ज्यादातार महिलाएं हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 8 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

cg prime news

देवउठनी एकादशी, आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत

मंदिर प्रशासन ने नहीं दी पुलिस को सूचना

श्रीकाकुलम के एसपी केवी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि यह मंदिर निजी जमीन पर बना है। मंदिर के संचालक ने प्रशासन या पुलिस को आज के कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी थी। अगर पहले बताया जाता तो सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकते थे।

आने-जाने का था एक ही रास्ता

स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर पहली मंजिल पर है। जिसका आने-जाने का रास्ता एक ही है। देवउठनी एकादशी पर सुबह से भारी भीड़ के दौरान रास्ता जाम हो गया। लोगों की धक्का-मुक्की की वजह से रेलिंग टूट गई। देखते ही देखते यहां पर श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई। भीड़ में कई महिलाएं जमीन पर गिर गई। बेहाशे हो गई। दम घुटने से मौत हो गई।

गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

देवउठनी एकादशी पर आंध्र प्रदेश के मंदिर में हादसे के बाद सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि मंदिर के प्रशासक हरिमुकुंद पांडा पर गैर-इरादतन हत्या (बीएनएस की धारा 304) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

4 महीने पहले अगस्त में दर्शन के लिए खोला गया

काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को 4 महीने पहले अगस्त में दर्शन के लिए खोला गया था। मंदिर 13 एकड़ में फैला है। निर्माण में 10 साल लगे।

मंदिर के मालिक 95 साल के हरिमुकुंद पांडा हैं।

मंदिर की डिजाइन और स्थापत्य कला पूरी तरह तिरुमला श्री वेंकटेश्वर मंदिर से प्रेरित है।

निर्माण में पारंपरिक दक्षिण भारतीय मंदिर वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.  Youth murdered in domestic dispute in Durg दुर्ग में एक साले ने अपने ही जीजा की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे के आस-पास की है। जीजा की हत्या करने के बाद आरोपी साले ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि बोरसी इलाके में पंचशील सेक्टर, सड़क 18 स्थित आरोपी गोविंदराम सेट्टी 41 साल के घर पर जीजा-साले में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद साले ने मर्डर कर दिया।

घर के अंदर चले गए इसलिए भड़का साला

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे मृतक जीजा राजकुमार सेट्टी अपने साले गोविंदराम सेट्टी के घर आया था। राजकुमार की पत्नी ने उन्हें बाहर रहने को कहा, लेकिन वे घर के अंदर चले गए। इसी बात पर गोविंदराज भड़क उठा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

सिलबट्टे से मार डाला

देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस दौरान राजकुमार के पास एक डंडा था, जिसे गोविंदराज ने छीनकर फेंक दिया। इसके बाद गोविंदराज घर के अंदर गया और पास रखे सिलबट्टे से राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से राजकुमार सेट्टी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी घर से बाहर निकल गया। रास्ते में उसे पुलिस मिल गई तो उसने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया।

जमीन को लेकर भी विवाद था

मृतक के भाई संजू ने बताया कि राजकुमार बोरिया गेट भिलाई के पास एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। परिजनों ने यह भी जानकारी दी कि राजकुमार और गोविंदराज के बीच जमीन बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी पुराने झगड़े के कारण मामूली बात पर साले ने जीजा की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी गोविंदराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. 222 employees of Chhattisgarh will receive the Union Home Minister’s Efficiency Medal छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को इस साल केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक दिया जाएगा। पदक जीतने वालों में प्रदेश के 17 आईपीएस और तीन थानेदार भी शामिल हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा की है। इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की जाती है। स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में देशभर के 28 राज्यों और पैरा-मिलिट्री फोर्सेज के बीच चयनित 1,362 कर्मियों में से 222 छत्तीसगढ़ के हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी राज्य के 3 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए खास उपलब्धि

छत्तीसगढ़ के लिए इस बार यह उपलब्धि खास रही। बड़ी संख्या में राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इस पदक के लिए चुना गया है। इस बार देशभर में 1,466 कर्मियों को यह सम्मान दिया गया है, जिन्हें अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है।

चार प्रमुख क्षेत्रों में दिया जाता है पदक

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण सेवा और नवाचारपूर्ण कार्य को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। इससे न केवल पुलिस बलों का मनोबल बढ़ता है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में भी यह कदम अहम है।

छत्तीसगढ़ के इन सीनियर अधिकारियों को मिला सम्मान

विवेकानंद (एडीजी, एसआईबी एवं आम्र्ड फोर्सेस)
सुंदरराज पी. (आईजी, बस्तर)
अमरेश मिश्रा (आईजी, रायपुर)
कमललोचन कश्यप (डीआईजी)
अमित कांबले (डीआईजी)
IPS वाय. अक्षय कुमार
IPS गौरव राय
IPS प्रभात कुमार
IPS निखिल रखेचा
IPS विकास कुमार
IPS मयंक गुर्जर
IPS स्मृतिक राजनला
IPS राबिन्सन गुडिय़ा
IPS जयंत कुमार वैष्णव

IPS उमेश गुप्ता
IPS जीतेंद्र यादव
IPS किरण चव्हाण

एक एसआई और तीन निरीक्षकों को मिलेगा पदक

इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी, थानेदार और कांस्टेबल भी इस सम्मान की सूची में शामिल हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी आगे है। इस कैटेगरी में 93 पुलिसकर्मियों को पदक के लिए चुना गया है।

SI मयंक मिश्रा
इंस्पेक्टर कैलाश चंद दास
इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर
उत्कृष्ट कार्य को मिली पहचान

 

CG prime news

CG Prime News@मुंबई. Encounter of the person who held 17 children kindnap in Mumbai देश की माया नगरी मुंबई में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को स्टूडियो में बंधक बनाने वाले आरोपी का मुंबई पुलिस ने एनकाउंटर किया है। गोली लगने से आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना पवई इलाके के रा स्टूडियो की है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग में आरोपी रोहित आर्या को गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

100 बच्चों को आरोपी ने बुलाया था ऑडिशन के लिए

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक एयरगन और केमिकल मिला है। हालांकि अब तक आरोपी रोहित आर्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 100 से ज्यादा बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया था।
मृतक रोहित ने 1:45 बजे 17 बच्चे, एक सीनियर सिटिजन और एक नागरिक को बंधक बनाया था। पुलिस और स्पेशल कमांडो ने एक घंटे की कार्रवाई में सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया।

मदद की गुहार लगाते दिखे बच्चे

बच्चों के स्टूडियों के खिड़की से झांकने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। बच्चे मदद की गुहार लगा रहे थे। इसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस, ATS और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इलाके को चारों ओर से घेर लिया। रोहित अंदर से लगातार पुलिस को धमका रहा था और कह रहा था कि कार्रवाई की तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

पुलिस ने बच्चों को बचाया

दोपहर 1:45 बजे सूचना मिली कि स्टूडियो में बच्चों को बंधक बना लिया गया है। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी से बातचीत (नेगोशिएशन) करने की कोशिश की। आरोपी को समझाने में नाकाम रहने पर पुलिस बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में घुसी ताकि आरोपी को अचानक घेर सकें। इस दौरान आर्या ने पुलिस पर फायरिंग की और बच्चों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। जवाबी कार्रवाई में आर्या पुलिस की गोली से घायल हुआ, जिसे बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक एयर गन और कुछ रासायनिक पदार्थ बरामद किए। इन रासायनिक नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।