Home » dhamtari news » Page 2
Tag:

dhamtari news

धमतरी। Murder News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दोस्ती को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। चाकूबाजी कर एक दोस्त के द्वारा दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं इस वारदात के बाद आरोपी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सरेआम युवक की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना गोकुलपुर भटगांव चौक के पास की है। यहां सरेआम एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। हत्यारे का नाम इंद्रजीत साहू है। जिसकी मौत हुई, उसका नाम टिकेश्वर साहू है। दोनों दोस्त के बीच होली के दिन मामूली विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना गहराया कि दो दिन बाद आरोपी इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू की चाकू गोदकर उसे बेरहमी से मार डाला। आसपास के कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने टिकेश्वर को मृत घोषित कर दिया।

देखें Video

सबको मार दूंगा…

हत्या के बाद आरोपी ने खून से लथपथ हथियार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी किया है। इस वीडियो में उसने सबको मारने की धमकी दी है। इधर हत्या की इस घटना के बाद धमतरी की कोतवाली थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी इंद्रजीत को हिरासत में लिया। बता दें कि शहर में आए दिन चाकूबाजी की घटना हो रही है। लोग इसके चलते खौफ के साए में जीने को मजबूर है।

गरियाबंद।  Leopard on road जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर एनएच 130. पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए का बच्चा सड़क में घायल पाया गया। रविवार की सुबह उरतुली घाट पुल के पास की है यह घटना। तेंदुए के बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने सुबह सड़क किनारे तेंदुए के घायल बच्चे को देखा और तत्काल वन विभाग को सूचना दे दी।

Leopard on road इलाज हुआ शुरू

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और घायल बच्चे को गरियाबंद फारेस्ट लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार जारी है। वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए के घायल बच्चे के ऊपर नजर बनाए हुए हैं। Leopard on road गरियाबंद के डीएफओ का कहना है कि घायल तेंदुए के बच्चे का इलाज जारी है और उम्मीद है कि उसे वह बचा लेंगे।

लोगों ने दी सूचना

आम लोगों ओर राहगीरों ने तेंदुए का बच्चा सड़क पर पड़ा हुआ देखा। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। सभी वीडियो और फोटो बनाने लगे। Leopard on road इन्हीं में से कुछ ने इंसानियत दिखाते हुए वन विभाग की टीम को फोन कर सड़क पर तेंदुआ का बच्चा घायल हालत में होने की जानकारी दी।

हे राम, छह साल के जुड़वा भाईयों की कुएं में डूबकर मौत, खेलते-खेलते तीस फीट गहरे कुएं में गिरे

खेलते-खेलते 30 फीट गहरे कुएं में गिरे

CG Prime News@धमतरी. धमतरी जिले में जुड़वा भाइयों की गांव के ही गहरे कुएं में डूबने (drowning in a well) से मौत हो गई। दोनों मासूम बच्चे सोमवार दोपहर से लापता थे। जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए। इसी बीच दोनों बच्चों की लाश तीस फीट गहरे कुएं में तैरते हुए मिली। ये देखकर बच्चों के माता-पिता बेसुध हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पूरा मामला जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के कोकड़ी गांव की है

Read More: क्रिसमस की छुट्टी में घर लौट रहे पति-पत्नी और बेटे की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, खत्म हो गया परिवार….

खेलते-खेलते गिरे
एएसपी (ASP) मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में खेलते-खेलते दोनों बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हुई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

घर में और कोई बच्चा नहीं
दोनों मासूम बच्चों के पिता किसान डोमश साहू हैं। उसने बताया कि उनके परिवार में जुड़वा बेटे के अलावा और कोई बच्चा नहीं है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने बताया कि ग्राम कोकड़ी में दोपहर में परिजन रोज की तरह दोनों भाइयों गांव में खेलने छोड़ दिया था और खेलते देख परिजन भी बेफ्रिक हो गए थे। जब घंटों बाद भी बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन भी चिंतित हो गए। कुछ घंटों बाद दोनों की लाश कुएं में मिली। मृत बच्चों का नाम होरी लाल साहू (6) और डोमन लाल साहू (6) है।

धमतरी।  Elephant killed baby girl नगरी ब्लाक के रिसगाव आमाबहार में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। रात करीब 11 बजे एक हाथी ने घर में सो रही तीन साल की बच्ची को पकड़ लिया और उसे बाहर ले जाकर पटक-पटककर मार डाला। घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। कमार परिवार के सदस्य रात को अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक हाथी घर में घुस आया। उसने बच्ची को उठाकर बाहर फेंक दिया और उसकी जान ले ली।

Elephant killed baby girl अफरा-तफरी मच गई

इस भयानक हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है और लोग भय के साए में जी रहे हैं। यह घटना नगरी ब्लाक के टायगर रिजर्व के पास स्थित रिसगाव आमाबहार गांव की है, जो जंगल के नजदीक स्थित है। जंगल से हाथियों का आना-जाना यहां आम बात है, लेकिन इस प्रकार की हिंसक घटनाएं पहले नहीं घटी थीं। इस दर्दनाक घटना ने गांववालों को भयभीत कर दिया है और अब ग्रामीण प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

हाथियों का आना-जाना आम

घटना के बाद, गांववासियों का कहना है कि हाथियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए और उनके रास्तों की पहचान की जाए ताकि ऐसी भयावह घटना फिर न हो। वहीं, अधिकारियों ने वादा किया है कि हाथियों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी और सुरक्षित मार्गों का निर्धारण किया जाएगा।

यह घटना नगरी ब्लाक के टायगर रिजर्व के पास स्थित रिसगाव आमाबहार गांव की है, जो जंगल के नजदीक स्थित है। जंगल से हाथियों का आना-जाना यहां आम बात है, लेकिन इस प्रकार की हिंसक घटनाएं पहले नहीं घटी थीं। इस दर्दनाक घटना ने गांववालों को भयभीत कर दिया है और अब ग्रामीण प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

धमतरी। Teacher suspend जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शिक्षक को महज इसलिए निलंबित करवा दिया गया, क्योंकि उसका दोष इतना था कि उन्होंने प्रधान पाठक को शाला परिसर में गुड़ाखू घसने से मना किया। Teacher suspend बावजूद प्रधान पाठक नहीं माने तो शिक्षक ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिक्षक को ही निलंबित कर दिया गया।

Teacher suspend कोई कार्रवाई नहीं किया

पूरा मामला जिले के बरबांधा माध्यमिक शाला का है, जहां हनुमंत लाल सिन्हा 2015 से उस क्षेत्र में पदस्त थे, तब से प्रधान पाठक के साथ उनके तू तू मैं मैं होता रहता था। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि Teacher suspend रोजाना शाला परिसर में प्रधान पाठक के द्वारा गुड़ाखू घिसा जाता है और वहीं थूक देते थे। जिन्हे मना किया, लेकिन नहीं माने रोज के इन्हीं हरकतों को देखते हुए शिक्षा विभाग पहुंचकर शिकायत किया, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया गया।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Teacher suspend उल्टा मुझे ही इंग्लिश पढ़ाने नहीं आता करके निलंबित करवा दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर निलंबित शिक्षक हनुमंत लाल सिन्हा ने कलेक्टर से शिकायत किया है, यदि प्रधान पाठक पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो आगे सीएम जनदर्शन में जाकर शिकायत करने की बात कही है, बहरहाल कलेक्टर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

Accident in mine area एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रेहर कालोनी से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित खुटिया नाला में अवैध छुई खदान में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान में काम कर रहीं 1 महिला की खदान धसने से मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है।Accident in mine area आनन फानन में आसपास लोगों की मदद से दबी महिलाओं को निकाले जाने पर एक युवती की मौत हो चुकी थी, जबकि दो महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Accident in mine area पुलिस ने बताया

बताया जा रहा है की सलका महादेवपारा निवासी 18 वर्षीय फुलमेत पिता धनसाय गोंड शनिवार को गांव की 26 वर्षीय धबिंदर पति झेलसाय, 35 वर्षीय परमेश्वरी पति स्व. रतन सिंह समेत गांव की दर्जन भर महिलाओं के साथ छुही मिट्टी लेने शनिवार की सुबह ग्राम पंचायत गेतरा के खुटिया नाला के पास अवैध खदान गई थी। Accident in mine area तीज त्यौहार को लेकर घरों की लिपाई पुताई के लिए महिलाओं मिट्टी लेने पहुंची थीं। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे नाले का एक परत ढहने से छुई खदान धंसक गई और तीनों मलबे में दब गए।

एक युवती को बचाया नहीं जा सका

छुई खदान धंसने से दबीं महिलाओंको देखकर अन्य ने चीख पुकार शुरुकी, जिसके बाद लोग एकत्र हुए और तत्काल मिट्टी को हटाकर तीनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान फुलमेत की मौत हो गई थी, जबकि अन्य Accident in mine area दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। गांव के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज जारी है।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार

मामले की जानकारी मिलते ही सूरजपुर तहसीलदार समीर शर्मा सहित वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गेतरा पंचायत के सरपंच गिरधारी सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष महिलाओं को मना किया जाता है, लेकिन वे छुई मिट्टी निकालने के लिए पहुंचती हैं। Accident in mine area इस मामले में सरपंच ने बताया कि नाले के पास छुई खदान की मिट्टी बारिश के कारण गिली हो गई है, इसी वजह से खदान धंस गई। नाले के कटाव के कारण ऊपर से काफी मिट्टी का ढेर तीनों के ऊपर गिर गया था। जिससे एक महिला की मौत हो गई।

न्यायिक रिमांड पर आरोपी गया जेल

CG Prime News@धमतरी. थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम देवपुर में युवक के गले में लोहे की नुकीली छड़ से वार कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी गौरव नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर लोहे की छड़ को जप्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 302, 450 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

एसपी प्रशांत ठाकुर ने पत्रवार्ता में हत्या के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को ग्राम मुकुंदपुर निवासी डोमन साहू ने सिहावा थाना में शिकायत की। रोजाना सुबह सालिक राम चतुर्वेदी टहलते हुए दुकान पर आता था। घटना के दिन वह टहलने नहीं आया। वह गांव के अन्य लोगों के साथ उसके घर गया और आवाज लगाई। लेकिन कोई आहट नहीं हुई और न ही किसी के घर के अंदर से कोई बोला। प्रार्थी घर के अंदर जाकर देखे तो सालिक राम चतुर्वेदी किचन में मृत पढ़ा था। उसके गले में छेद थे और काफी मात्रा में खून निकला था। एएसपी मधुलिका सिंह के मागर्दशन में टीम गठित की गई। कुछ घंटे में हत्यारोपी गौरव निषाद पकड़ा गया।

घर में घुसकर बेरहमी से की गई हत्या

एएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि सीएसपी मयंक रणसिंह और सिहावा टीआई के नेतृत्व में विवेचना शुरु की। इस बीच मुखबीर से क्लू मिला। संदेही गौरव नेताम को रात में सालिक राम चतुर्वेदी के घर देखा गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी गौरव नेताम पिता स्व० गोवर्धन नेताम (19 वर्ष) ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हत्या करना स्वीकार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह राजपुत, आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, रविकांत परिहार, टिकेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

कोलिहा-बिलई बोला इस लिए की हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपी गौरव नेताम ने बताया कि उसे देखकर सालिक राम ने गाली देते हुए कोलिहा, बिलई बोला। जब उससे पूछा कि किसको बोल रहा है। मेरे तरफ इशारा करते हुए चिल्ला- चिल्ला कर बोलने लगा। एक लोहे की छड़ से मारने के लिए धमकी देने लगा। गुस्से में आकर सालिक राम के हाथ से उक्त छड़ को छिना लिया और गला पकड़कर उसे उसी के घर में ले गया। किचन में ले जाकर गले में चार से पांच बार लोहे की नुकीली छड़ से प्रहार कर घोंप दिया। उसकी हत्या करने के बाद वहां से भाग गया।

दोनों छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया

CG Prime News@धमतरी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के नतीजे गुरुवार को घोषित हुए। इसमें धमतरी जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर रघुवंशी ने मुलाकात की। उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और लैपटॉप प्रदान किया।

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शासकीय हाई स्कूल बागतराई के विद्यार्थी भीमराज पिता हिम्मतलाल साहू ने जिले में टॉप किया है। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मेघा के छात्र ऋषभ सोनी पिता संतोष सोनी ने जिले से उच्चतम अंक अर्जित किया है। कलेक्टर ने दोनों छात्रों को और भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी और भविष्य के बारे में पूछा। कलेक्टर ने कहा सपने अगर मजबूत हो तो विषम परिस्थितियों में भी ऊंचे आयामों को छुआ जा सकता है, जो इन विद्यार्थियों ने करके दिखाया है। यह विद्यार्थी उन बच्चों के लिए रोल मॉडल है, जो सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई कर रहे हैं।

कलेक्टर ने गांव को मॉडल बनाने और सिंचाई के साधन विकसित करने निकाला फरमान

CG Prime News@धमतरी. ग्राम जोगीडीह में चल रहे विस्तृत राजस्व सर्वेक्षण कार्य का कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने गुरुवार को निरीक्षण किए। सर्वेक्षण में गांव की सीमा निर्धारित करने और गांव के चारों ओर स्थायी चांदामुनारा निर्मित करने आदेश दिए। वहीं जोगीडीह ग्राम को एक मॉडल के रूप में विकसित करने अधिकारियों को फरमान सुनाया है।

कलेक्टर ने सर्वेक्षण कार्य की विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को गांव की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए गांव में सिंचाई के साधन विकसित करने प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के इस आदेश से गांव के लोगों में खुशी की लहर है। बता दें कि विगत 40 वर्षो से इस गांव के ग्रामवासियों द्वारा राजस्व ग्राम का दर्जा दिये जाने की मांग की जा रही थी, जिसे बीते वर्ष राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, आरआई भारती के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

भुईंया साफ्टवेयर में किया जाएगा अपलोड

राजस्व विभाग द्वारा गंगरेल बांध डूबान प्रभावितों के व्यवस्थापन के लिए ग्राम पंचायत लीलर के राजस्व ग्राम बागोडार के पारा के रूप में जोगीडीह को बसाया गया है। इस गांव का विस्तृत सर्वेक्षण करने भू-अभिलेख शाखा द्वारा 50 सदस्यीय दल का गठन किया गया है। सर्वेक्षण उपरांत अभिलेखों का निर्माण कर भुईंया साफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा, ताकि यहां के ग्रामीण शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकें।

Older Posts