Home » dantewada news » Page 3
Tag:

dantewada news

बस्तर। CG Naxalvaad छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में एनटीआरओ (राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन) की सहायता मिल रही है। एजेंसी के ड्रोन व जासूसी उपग्रहों से नक्सलियों की गतिविधियों पर दिन-रात नजर रखी जा रही है। इससे मिल रही सूचना से सुरक्षा बलों का अभियान सटीक हो गया है। एनटीआरओ की सूचना के आधार पर ही जवानों ने बीजापुर में 26 व कांकेर में चार नक्सलियों को मार गिराया है। एनटीआरओ प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अधीन काम करता है।

CG Naxalvaad एनटीआरओ की भूमिका

इस खुफिया एजेंसी के बेड़े में ड्रोन व उपग्रह शामिल हैं, जिनसे मिली सटीक सूचना ने जवानों को बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। CG Naxalvaad सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आने के बाद नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन मार्च 2026 तय कर दी गई है, तब से नक्सल विरोधी अभियान में एनटीआरओ की भूमिका भी बढ़ गई है।

सटीक लोकेशन मिल रही

एनटीआरओ से मिली सूचना के आधार पर पिछले दो वर्ष में दो दर्जन से अधिक सफल अभियान किए गए हैं। इन अभियानों में छत्तीसगढ़ में 358 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें 336 नक्सली बस्तर में मारे गए हैं, जो इस अवधि में पूरे देश में सर्वाधिक सफलता है।

इस तरह काम करती है एनटीआरओ

यह एजेंसी भारत के सैटेलाइट कार्टोसैट-1, कार्टोसैट-2, ईएमआईसैट के अलावा दो रडार इमेजिंग उपग्रह रीसैट-1 और रीसैट-2 का उपयोग निगरानी के लिए करती है।CG Naxalvaad  इनसे कहीं की भी तस्वीरें प्राप्त कर सकती है।

नक्सली ठिकानों की थर्मल मैपिंग

सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि एनटीआरओ की ओर से छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओेडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश के लगभग 125 गांव की थर्मल मैपिंग भी की है। इसके साथ ही नक्सली ठिकानों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।

बस्तर। जिले में पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए 3 तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों तस्कर ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं। ओडिशा से 30 किलो 84 ग्राम गांजा लेकर आए थे। जिसे अलग-अलग बैग में भरकर रखे थे। वहीं रायपुर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। )मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

गांजा तस्करों को पुलिस ने ऐसे दबोचा

जानकारी के मुताबिक, मुखबिरी से पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर लाल बाग के पास 3 तस्कर गांजा लेकर खड़े हैं, जो बस का इंतजार कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली से जवानों को रवाना किया गया था। (Ganja Smuggling)टीम के लालबाग आमागुड़ा चौक पर पहुंची और मुखबिर के बताए अनुसार तीनों को पकड़कर हिरासत में ले लिया।

मौके पर पहुंचे पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव और विधायक अग्रवाल

Breaking News: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले (Surguja district) से बड़ी खबर आई है। यहां उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह यह मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान यह घटना घटित हुई। चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। गाली-गलौज से शुरू हुई यह बहस देखते ही देखते हाथापाई में उतर आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद सभी सदस्यों को जनपद सभा में पहुंचाया गया।

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव जनपद परिसर पहुंचे

विवाद की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS बाबा) और विधायक राजेश अग्रवाल भी जनपद परिसर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को शांत करा दिया है। वहीं जानकारी मिली है कि कुछ ही देर में जनपद सदस्य अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

कोंडागांव। Rape in chhattisgarh शादी कार्यक्रम में शामिल होने आई एक नाबालिग लड़की के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक लगातार पुलिस से बचकर भाग रहा था, जिसे पुलिस ने रायपुर नाका पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी।

इस दौरान रात को वह बाथरूम के लिए घर के पीछे की ओर गई थी। तभी आरोपी युवक मनोज कुमार मरकाम अचानक वहां आ गया और जबरदस्ती नाबालिग को अपने साथ पास के खेत में ले गया। जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। Rape in chhattisgarh रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

Rape in chhattisgarh हो गया था फरार

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की, आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। रायपुर नाका के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा। पूछता में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। Rape in chhattisgarh पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

रायपुर। एक दशक पहले अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi दिव्यांग बच्चों के संस्थान ‘सक्षम’ के एक छोटे से दृष्टि बाधित बच्चे की प्रतिभा से मुग्ध हो गए थे। उस बच्चे का नाम था अंजन। जब अंजन ने अपना गाना सुनाया तो प्रधानमंत्री मोदी इतने खुश हुए थे कि, उन्होंने बड़े ही स्नेहिल भाव से उसके सर पर हाथ फेरकर उसे प्रोत्साहित किया था।  

PM modi का मिला प्रोत्साहन

देश के प्रधानमंत्री PM Modi का प्रोत्साहन एक बच्चे के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकता है, अंजन इसका उदाहरण है। पहले अंजन दूसरों के लिखे गीत गाता था, आज अंजन स्वयं गीत लिखता है, इसे कंपोज भी करता है और गाता भी है। अभी हाल ही में अंजन ने अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर एक गीत लिखा और उसे कंपोज भी किया है। PM Modi अंजन की संगीत में रुचि को देखते हुए संस्थान में उसे आर्गन, कांगो और ढोलक का प्रशिक्षण दिया गया। 

महोत्सव में प्रस्तुति देगा अंजन

दंतेवाड़ा में हर साल बारसूर महोत्सव का आयोजन होता है। इस बार के आयोजन में अंजन अपने रामलला पर लिखे गीत की प्रस्तुति देगा। PM modi अंजन अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है, अब इस संस्थान में दसवीं तक की पढ़ाई संस्थान के भीतर ही होती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर संस्थान में सभी बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि सक्षम संस्था में शैक्षणिक व्यवस्था डीएमएफ के माध्यम से होती है। PM modi उनका यह मानना था कि खनन प्रभावित इलाकों में विकास के कार्यों के लिए डीएमएफ के माध्यम से निधि स्थापित की जाए। PM modi अंजन जैसे बच्चों का सपना डीएमएफ के माध्यम से पूरा हो रहा है।

यह क्या करेगा इसको कहीं छोड़ दो

अंजन बीजापुर के अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाके का रहने वाला है। नक्सल समस्या की वजह से माता-पिता को गांव छोड़ना पड़ा। PM modi अंजन बचपन से ही दृष्टिबाधित है। PM modi जब वह पैदा हुआ तो उसके दादाजी को बड़ी निराशा हुई और उन्होंने कहा कि इसका क्या होगा, यह क्या करेगा, इसको छोड़ दो। मां बहुत प्यार करती थी।

मां ने कहा कि नहीं इसे पालेंगे। बाद में सक्षम संस्था के बारे में पता चला और सक्षम में एडमिशन दिलाया। सक्षम के टीचरों को इसके गायन की प्रतिभा और संगीत में रुचि के बारे में पता चला और अब PM modi अंजन की दुनिया ही बदल गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अंजन की प्रतिभा से प्रभावित हो चुके हैं।

दंतेवाड़ा। कन्या आश्रम की अधीक्षिका का ट्रांसफर हो गया। यह खबर जैसे ही वहां रहने वाली छात्राओं को लगी तो वो बिछड़ने के गम के कारण भावुक हो गई और आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। अधीक्षिका और उनकी छात्राओं के बीच यह भावुक पल बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमाई क्षेत्र बागमुंडी पनेडा कन्या आश्रम में देखने को मिला।

मैडम का हो गया है ट्रांसफर

यहां आश्रम की अधीक्षिका का ट्रांसफर होने के बाद बच्चों ने भावुक होकर उन्हें घेर लिया और रोने लगे। अधीक्षिका लंबे समय से आश्रम में पदस्थ थीं और बच्चों के साथ एक गहरा आत्मीय संबंध बन गया था। जैसे ही बच्चों को उनके ट्रांसफर की जानकारी मिली, वे उदास हो गए और उनके जाने से पहले उन्हें घेर कर हाथ पकड़ कर रोने लगे।

रोती बिलकती रहीं छात्राएं

जब इस घटना की जानकारी मीडिया तक पहुंची तो मीडिया टीम भी वहां पहुंची, लेकिन नई अधीक्षिका ने बच्चों से बात करने के लिए मीडिया को रोका। इसके बावजूद, बाहर से ही यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया। अधीक्षिका ने बताया कि बच्चों के साथ उनके भावनात्मक संबंध के कारण बच्चे रोने लगे, जब वह आश्रम से बाहर जाने लगीं। राजनीतिक दबाव के कारण वह पद छोड़ रही है।

दंतेवाड़ा@CgPrimeNews. दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के ड्राइवर डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में मंगलवार शाम पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एक और धारा जोड़ दी गई।

धारा एपेडेमिक एक्ट की 3 ए( 1),(2) है जो कोरोना एक्ट नियम के तहत आती है अपना उपचार कराने आए जिला अस्पताल में तरुण यादव ने रविवार को रात ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नागार्जुन के साथ मारपीट की और उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में पुलिस की आंखों के सामने गाड़ी में बैठ कर फरार हो गया हालांकि इस बात को पुलिस ने खंडन किया है।

जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर एक एकजुट हो कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं हालांकि डॉक्टरों ने कोविड-19 को ध्यान में रखकर डॉक्टरों ने हड़ताल जैसा कदम नहीं उठाया वही इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार पुलिस प्रशासन पर आरोपी को भगाने का आरोप लगा रही है बढ़ते दबाव को देखकर पुलिस प्रशासन ने फरार आरोपी तरुण यादव की तलाश तेज कर दी है।

Cgprimenews.com@दंतेवाड़ा. विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने इस मामले में छठवें आरोपी के तौर पर नकुलनार निवासी व्यापारी हरिपाल सिंह चौहान पिता शिवनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन की एनआइए रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी व्यापारी हरिपाल पर भीमा मंडावी हत्याकांड की साजिश में शामिल रहने, विस्फोट में इस्तेमाल चीजें मुहैया करवाने का आरोप है। इसके पहले भी एनआईए इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों में नकुलनार में इलेक्ट्रिक दुकान संचालन करने वाला लक्ष्मण जायसवाल, ककाड़ी के पूर्व सरपंच रमेश कश्यप, टिकनपाल निवासी युवती लिंगे ताती, भीमा ताती व मड़कम ताती शामिल हैं। एनआईए ने इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 147, 149, 302, 396, 307, 120 बी, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।

विधायक व 4 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे
9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने नकुलनार के नजदीक श्यामगिरी में विधायक भीमा मंडावी के वाहन को ब्लास्ट से उड़ा दिया था। इस वारदात में विधायक भीमा व उनके साथ 4 सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए थे। लोकसभा चुनाव प्रचार से लौटते वक्त नक्सलियों ने यह हमला किया था।

CGPrimenews.com@दंतेवाड़ा.
दन्तेवाड़ा जिले में सोमवार को एक ही दिन 27 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक का यह सबसे बड़ा मामला है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन फिर से लॉक डाउन लगाने की तैयारी में है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि दन्तेवाड़ा के साथ अन्य नगरीय क्षेत्रों बचेली, गीदम और किरंदुल में 22 जुलाई की रात 12 बजे से 29 जुलाई रात 12 बजे तक लॉक डाउन करने की रणनीति बन रही है। इसका आदेश जारी कर रहे हैं। कलेक्टर सोनी ने बताया कि 27 केस इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर के और 2 होम क्वारंटाइन के मामले हैं। इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं है। होम क्वारंटाइन वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी और उसके हिसाब से अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

Older Posts