Home » CG police
Tag:

CG police

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. 222 employees of Chhattisgarh will receive the Union Home Minister’s Efficiency Medal छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को इस साल केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक दिया जाएगा। पदक जीतने वालों में प्रदेश के 17 आईपीएस और तीन थानेदार भी शामिल हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा की है। इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की जाती है। स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में देशभर के 28 राज्यों और पैरा-मिलिट्री फोर्सेज के बीच चयनित 1,362 कर्मियों में से 222 छत्तीसगढ़ के हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी राज्य के 3 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए खास उपलब्धि

छत्तीसगढ़ के लिए इस बार यह उपलब्धि खास रही। बड़ी संख्या में राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इस पदक के लिए चुना गया है। इस बार देशभर में 1,466 कर्मियों को यह सम्मान दिया गया है, जिन्हें अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है।

चार प्रमुख क्षेत्रों में दिया जाता है पदक

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण सेवा और नवाचारपूर्ण कार्य को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। इससे न केवल पुलिस बलों का मनोबल बढ़ता है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में भी यह कदम अहम है।

छत्तीसगढ़ के इन सीनियर अधिकारियों को मिला सम्मान

विवेकानंद (एडीजी, एसआईबी एवं आम्र्ड फोर्सेस)
सुंदरराज पी. (आईजी, बस्तर)
अमरेश मिश्रा (आईजी, रायपुर)
कमललोचन कश्यप (डीआईजी)
अमित कांबले (डीआईजी)
IPS वाय. अक्षय कुमार
IPS गौरव राय
IPS प्रभात कुमार
IPS निखिल रखेचा
IPS विकास कुमार
IPS मयंक गुर्जर
IPS स्मृतिक राजनला
IPS राबिन्सन गुडिय़ा
IPS जयंत कुमार वैष्णव

IPS उमेश गुप्ता
IPS जीतेंद्र यादव
IPS किरण चव्हाण

एक एसआई और तीन निरीक्षकों को मिलेगा पदक

इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी, थानेदार और कांस्टेबल भी इस सम्मान की सूची में शामिल हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी आगे है। इस कैटेगरी में 93 पुलिसकर्मियों को पदक के लिए चुना गया है।

SI मयंक मिश्रा
इंस्पेक्टर कैलाश चंद दास
इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर
उत्कृष्ट कार्य को मिली पहचान

 

cg prime news

CG Prime News@रायगढ़. Car driver crushes three people in Raigarh, all three die छत्तीसगढ़ में एक बेकाबू कार चालक ने तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें तीनों की मौत हो गई। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मृतकों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं। कार ने पहले महिला को टक्कर मारी, उसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों को कुचलने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है।

लापरवाही से कार चलाते हुए मारी ठोकर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव की रहने वाली ललिता मिंज (35) गुरुवार को दोपहर 12 बजे किसी काम से खम्हार गांव आई थी। वह सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ललिता मिंज लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद ड्राइवर बिना रुके आगे बढ़ा और सामने से आ रही बाइक को भी टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अमित किंडो (30) और फकीरचंद पटेल सड़क पर गिर पड़े। गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

पुलिस को दी लोगों ने सूचना

घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक_ा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डॉयल 112 टीम की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। मामले में अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कार छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर

दोनों बाइक सवार कापू की ओर जा रहे थे। कार की टक्कर से एक सड़क पर और दूसरा सड़क किनारे फेंका गया। सड़क पर टकराने से युवक का सिर फट गया है। वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोट आई। दोनों के शव मौके पर पड़े हुए थे। वहीं घटना के बाद कार छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Police took action against anti-social elements at Ranitarai fair in Durg district दुर्ग जिले के रानीतराई थाना अंतर्गत रानीतराई में मेला, मड़ई में अलग-अलग तरह का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 70 युवकों से लोहे का कड़ा उतरवाया। रानीतराई थाना पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को रानीतराई मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान मेला शांतिपूर्ण संपन्न करने के मकसद से यह पहल की गई। अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था लगाकर असामाजिक तत्वों और संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी।

युवकों को दी गई सख्त हिदायत

पुलिस ने बताया कि मेला के दौरान दुर्ग पुलिस ने अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों से कड़ा निकलाया। उन्हें सख्त हिदायत दी गई। अभियान के दौरान करीब 70 युवकों के लोहे के कड़े निकलवाए गए। इस अभियान से मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।

पाटन के एल्युमिनियम फैक्ट्री में लगी आग

दुर्ग जिले के पाटन में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। घटना 28 अक्टूबर की सुबह 3 की है। आग फैक्ट्री के अंदर मौजूद मशीनरी और एल्युमिनियम पाउडर में तेजी से फैल रही थी, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी। फायर ब्रिगेड 2 गाड़ी ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया।

घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पुनेइडीह स्थित अनुभव एल्युमिनियम वर्क प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की है। हादसे में मशीनरी और सामग्री को नुकसान हुआ है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। आग किन कारणों से लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि दिवाली के बाद जिले में आग लगने की यह तीसरी घटना है।

दो दमकल वाहनों की लगी जरूरत

अग्निशमन दल ने मौके की गंभीरता को देखते हुए दो दमकल वाहनों से लगातार पानी डालकर आग को फैलने से रोका। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।

फायर कर्मियों की सूझबूझ और तेज़ कार्रवाई के चलते आग फैक्ट्री के अन्य हिस्सों और आसपास की बस्तियों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. The young son of a doctor couple posted at SIMS committed suicide बिलासपुर में डॉक्टर दंपती के जवान बेटे ने रविवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय माता-पिता घर पर नहीं थे। लौटने पर वो अपने बेटे का शव देखकर हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रोगी था। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

फंदे पर लटक रही थी बेटे की लाश

डॉक्टर पति-पत्नी रात करीब 10.30 बजे वापस घर पहुंचे। इस दौरान उनके बेटे का शव कमरे में पड़ा मिला। पंखे पर रस्सी का आधा हिस्सा और गले में आधा हिस्सा बंधा हुआ था। आयुष्मान की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया कि आयुष्मान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

छठ पूजा के लिए गए थे बाजार

बृहस्पति बाजार स्थित चंद्रा पार्क निवासी डॉ. आशुतोष तिवारी और उनकी पत्नी डॉ. आरती पांडेय दोनों सिम्स में पदस्थ हैं। रविवार की शाम दोनों पति-पत्नी छठ पूजा की तैयारी के लिए खरीदारी करने घर से बाहर गए थे। इस दौरान घर उनका बेटा आयुष्मान तिवारी (19) घर पर था। आयुष्मान की मानसिक स्थिति कमजोर थी।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Two youths arrested for threatening people with knives at Durg Railway Station and Dhamdha Road दुर्ग रेलवे स्टेशन और धमधा रोड में दिनदहाड़े चाकू लेकर डराने वाले गिरोह को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। दुर्ग की मोहन नगर थाना पुलिस ने सोमवार को चाकूबाजों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो चाकू भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चाकू लेकर राहगीरों को डरा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।

दोनों युवक के पास मिला चाकू

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने और तलाशी लेने पर दोनों युवकों से चाकू मिला। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 572/25 बारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करके उन्हें जेल भेजा गया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. रोमन कुमार ठाकुर, पिता जयलाल ठाकुर, उम्र 28 साल निवासी वार्ड 15 सिकोला बस्ती, कब्जे से एक स्टील का चाकू जब्त किया गया है।

2. अश्वनी साहू, पिता धनराज साहू, उम्र 20 साल, निवासी शक्ति नगर दुर्ग, कब्जे से एक स्टील का चाकू जब्त किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth murdered in Kharra village of Durg district, five accused arrested दुर्ग जिले के ग्राम खर्रा में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मातर देखने आए युवक की हत्या के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को रानीतराई थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

मातर देखने आया था प्रेमी

मुख्य आरोपी की बहन का प्रेमी खर्रा में मातर देखने आया था। इसकी सूचना जैसे ही युवती के भाई को लगी। उसने अपने दोस्तों को बुलाकर बहन के प्रेमी को चाकू से गोदकर मार डाला। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक खूबीराम के जीजा विजय साहू निवासी ग्राम लोहार पचरा जिला धमतरी ने शुक्रवार सुबह रानीतराई थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी।

मृतक के जीजा ने पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल ग्राम खर्रा में मातर त्योहार मनाने आया था। रात को खाना खाकर सोया था। रात्रि लगभग 2.30 बजे उसकी साली ने आकर बताया कि भाई खूबीराम को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाया गया है।

अस्पताल में हो गई मौत

सूचना मिलते ही विजय अपने साला खूबीराम साहू को उपचार के लिए अस्पताल ले गया। जहां उपचार के दौरान इसके साला खूबीराम की मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप क्रमांक 105/2025, बारा 103, 190, 191(1) (2) (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

युवती से था प्रेम संबंध

पुलिस ने बताया कि मृतक खूबीराम साहू ग्राम रेंगाकठौरा का ग्राम खर्रा की युवती से प्रेम संबंध था। वह खर्रा में मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था। जिसकी जानकारी युवती के भाई आरोपी सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर के दोस्तों को होने पर, उन्होंने सौरभ यादव को बताया। सौरभ यादव अपने दोस्तों आशीष, मनीष, आकाश भारती उर्फ बाटूल एवं सन्नी के साथ मिलकर खूबीराम साहू को धारदार चाकू से चोट पहुंचाकर फरार हो गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर 23 वर्ष, ग्राम खर्रा
2. आशीष साहू 19 वर्ष, ग्राम खर्रा
3. मनीष यादव 22 वर्ष, ग्राम तेलीगुण्डरा
4. सन्नी ढीमर 19 वर्ष, ग्राम तेलीगुण्डरा
5. आकाश भारती 18 वर्ष, टिकरापारा, रायपुर

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Miscreants stabbed a youth in Durg दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में किराना दुकान गए एक युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू मार दिया। घटना मंगलवार दोपहर की है। युवक को लहूलुहान हालत में परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। मोहन नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मर्ग कायम कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। घटना शांति नगर दुर्ग मंडी के सामने की है।

भाई सामान खरीदने गया था मार दिया चाकू

पीडि़त के भाई गोपाल यादव ने बताया कि मंगलवार को उसका भाई संदीप यादव कुछ सामान खरीदने के लिए किराना दुकान गया था। वहीं कुछ लड़कों का झगड़ा चल रहा था। भाई वहीं खड़ा था, झगड़ा कर रहे युवकों ने उसे भी पीठ में चाकू मार दिया। चाकू मारने के बाद मुख्य आरोपी लोकेंद्र चंद्राकर घर आकर माफी मांगने लगा। कुछ देर बाद वह फरार हो गया। घटना की शिकायत मोहन नगर थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है।

दस घंटे में चाकूबाजी की दूसरी बड़ी घटना

दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पिछले 10 घंटे में चाकू बाजी की यह दूसरी बड़ी घटना है। मंगलवार सुबह ही रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक की खून से लथपथ लाश देखकर लोगों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया।

युवक की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसके पास से किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। दिवाली पर पुलिस के 24 घंटे पेट्रोलिंग के दावे के बीच बदमाशों के हौसले बुलंद है। चाकूबाजी की दो बड़ी घटनाएं सामने आने के बाद लोग दहशत में है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Gold worth Rs 35 lakh stolen from brother’s jewellery shop in Bhilai दुर्ग जिले में एकबड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के ज्वेलरी शॉप से एक दो नहीं बल्कि 35 लाख के सोने का जेवर चुरा लिए। पीडि़त छोटे भाई की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजकुमार सोनी ने अपने फुफेरे भाई सुरेंद्र सोनी के सहयोग से चोरी के मंगल सूत्र को गलाकर बिस्किट बनाकर बेचने की साजिश रची थी।

चोरी के 29 मंगलसूत्र और दो बिस्किट बरामद

दोनों आरोपी के कब्जे से 29 सोने के मंगलसूत्र, दो सोने के बिस्किट सहित 35 लाख का सोना जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त रवि सोनी ने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बड़ा भाई राजकुमार सोनी जो कि करीबन 9 माह से कान्ती ज्वेलर्स कोहका में सेल्समेन का काम करता था। 13 अक्टूब को शाम को दुकान में भीड़-भाड़ होने का फयादा उठाकर दुकान के लाकर में रखे 40 विभिन्न प्रकार के सोने के मगंलसूत्र जिसकी कीमत 35,00,000 रू को चोरी कर ले गया है। थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्रमांक 1231/2025 धारा 316(4) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

आरोपी की पतासाजी और विवेचना में त्रिनयन एप के मदद से आरोपी राजकुमार सोनी का विभिन्न स्थान का सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किया गया। जिसमें आरोपी राजकुमार सोनी को रायपुर तरफ जाना पाया गया। पुलिस ने देखा कि आरोपी राजकुमार सोनी अपने बुआ के लड़के सुरेन्द्र सोनी के एक साथ कहीं जाते हुए दिखा रहा है।

गलाकर बेचने की फिराक में थे आरोपी

जिस पर सुरेंद्र सोनी के रायपुर में ज्वेलरी गलाने का कम करने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके आधार पर राजकुमार सोनी के दुर्ग ब्राह्मणपारा स्थित किराए के मकान में दबिश दिया गया। जहां आरोपी राजकुमार सोनी और उसके फुफेरे भाई सुरेन्द्र सोनी के कब्जे से चोरी के 29 सोने के मगंलसूत्र और 11 मंगल सूत्र को गलाकर बनाया गया दो सोने का बिस्किट मिला। चोरी के जेवरात के बिक्री के लिए एडवांस रकम 2,00,000 कैश को जब्त किया गया।

इस टीम ने पकड़ा आरोपियों को

आरोपी राजकुमार सोनी पिता जवाहर सोनी उम्र 50 साल निवासी ब्राम्हण पारा दुर्ग और सुरेन्द्र सोनी पिता स्व. मनहरण लाल सोनी उम्र 45 साल निवासी चांदनी चौक पण्डरिया थाना गण्डई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद रूसिया, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, प्रआर जितेन्द्र कुशवाहा, अशीष सिंह, प्रेम सिंह, आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, हर्षित शुक्ला, कमल नारायण, जुगनु सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

cg prime news

CG Prime News@बालोद. Mother-daughter bodies found in Balod district छत्तीसगढ़ के बालोद पुलिस थाना क्षेत्र के शिकारी पारा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक कमरे में मां-बेटी का शव मिला है। मां का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जबकि बेटी का शव उसी कमरे में जमीन पर पड़ा था। पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। घटना शुक्रवार-शनिवार दरम्यिानी रात की है।

पति की हुई थी सड़क दुर्घटना में मौत

बालोद पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान निकिता पटौदी के रूप में हुई है। निकिता के पति रविशंकर दल्लीराजहरा थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। करीब दो साल पहले रविशंकर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद से निकिता अपने बच्चों के साथ अकेली रह रही थी और मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही थी।

पहले बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली

पुलिस का मानना है कि मानसिक अवसाद के कारण निकिता ने पहले बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा गया है। बालोद के शिकारी पारा इलाके में मां-बेटी की मौत से दीपोत्सव की खुशियों के बीच मातम पसर गया है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Police took out a procession of criminals in Charoda, people surrounded the police station भिलाई थाना क्षेत्र के पंचशील नगर चरोदा में बुधवार रात को जमकर बवाल हो गया। यहां चार निगरानी बदमाशों के गुंडई से परेशान सैकड़ों लोगों ने मिलकर आधी रात को भिलाई तीन थाने का घेराव का दिया। लगभग एक घंटे तक लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

पुलिस के खिलाफ लोगों का दिखा आक्रोश

आक्रोशित लोगों का कहना था कि थाने का निगरानी बदमाश भवानी शंकर तिवारी, कालू और उसके दो साथी आए दिन मोहल्ले में मारपीट करते हैं। गुंडई दिखाकर लोगों को परेशान करते हैं। बुधवार रात भी उन्होंने एक युवक पर रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बावजूद पुलिस (Bhilai 3 police) ने उन्हें खुली छूट दे रखी है। ऐसे निगरानी बदमाशों के खिलाफ पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए। लोगों के प्रदर्शन को देखकर भिलाई तीन थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर रात 12 बजे लोग अपने घर लौटे।

cg prime news

Breaking: चरोदा में आधी रात जमकर बवाल, निगरानी बदमाश के गुंडई से परेशान लोगों ने घेरा भिलाई तीन थाना, सुबह पुलिस ने निकाला जुलूस

सुबह चारों आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

बुधवार रात को पंचशील नगर में शराब पीने के दौरान युवक पर रॉड से हमला करने वाले निगरानी बदमाश भवानी शंकर तिवारी, कालू और इनके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भिलाई तीन थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर चरोदा में उनका जुलूस निकाला। इस दौरान सैकड़ों लोग आरोपियों के इस जुलूस को देखने के लिए जुटे।

युवक पर किया था प्राणघातक हमला

जुलूस के दौरान लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने बुधवार रात युवक पर हमला किया था। जिसकी हालत गंभीर है। क्षेत्र में निगरानी बदमाश लंबे समय से दहशत फैला रहे थे। इसलिए इनका जुलूस निकाला गया है। ताकि लोगों के मन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बना रहे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Illegal hookah bar busted in Bhilai, operator and 4 accused arrested संकल्प एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत स्मृति नगर चौकी पुलिस ने अवैध हुक्का बार संचालन एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध हुक्का बार में हुक्का पीने पहुंचे तीन आरोपी भी हिरासत में लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को मुखबिर से अवैध हुक्का बार संचालन की सूचना मिली थी। जिसके बाद स्मृति नगर थाना पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपियों को दबोच लिया।

cg prime news

पुलिस ने हुक्का बार संचालक नीरज सिंह, हुक्का पीने वाले आरोपी धनंजय साहू , गगनदीप सिंह और संकेत को मौके से गिरफ्तार किया है।

हुक्का पिलाते पकड़ा गया

पुलिस ने बताया कि अवैध हुक्का बार का संचालक नीरज सिंह उम्र 22 साल स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से हुक्का पिलाते हुए पकड़ा गया। जिससे पूछताछ किए जाने पर हुक्का सामान को राजा नामक व्यक्ति से लेकर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करना बताया।

आरोपी नीरज सिंह के कब्जे से दो हुक्का पॉट, हुक्का पाईप, एक महाराजा कम्पनी का फ्लेवर जिसमें 0.50 प्रतिशत निकोटिन लिखा हुआ था। एक अलादीन ब्रेनफीजर फ्लेवर जिसमें 0.50 प्रतिशत निकोटिन लिखा हुआ था। फ्लेवर अफजल चीफ कमिशनर जिसमें 0.50 प्रतिशत निकोटिन लिखा हुआ। एक पान फ्लेवर एआई आयान कम्पनी, पान रजनी फ्लेबर एआई आयान कम्पनी, दो पैकेट स्टाश प्रो कोकोनट कोल, एक शीशा क्राउन कम्पनी का रोल जब्त किया गया है।

हुक्का बार का संचालक गिरफ्तार

पुलिस ने हुक्का बार संचालक नीरज सिंह, हुक्का पीने वाले आरोपी धनंजय साहू , गगनदीप सिंह और संकेत को मौके से गिरफ्तार किया है। कुम्हारी के उडिय़ा मोहल्ला में अवैध रूप से मादक पदार्थ की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर 120 घरों, संदिग्ध स्थानों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। हुक्का बार की कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरुविन्दर सिंह संधु चौकी प्रभारी स्मृति नगर, सउनि गोरखनाथ चौधरी, प्र.आर. नरोत्तम सिंह निषाद, आरक्षक कमल नारायण परगनिहा, अनिकेत चंद्राकर शामिल थे।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. नीरज सिंह स्मृतिनगर थाना सुपेला
2. धनंजय साहू उम्र 25 साल निवासी-दुर्ग
3. गगनदीप सिंह उम्र 27 साल निवासी-बाबादीप सिंह नगर सुपेला
4. संकेत धर्मकार उम्र 27 साल, निवासी- सिद्धार्थ नगर दुर्ग

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth murdered for alcohol and cigarettes in Durg दुर्ग पुलिस ने चंद घंटों में अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने अनिल यादव के हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने बताया कि शराब और सिगरेट को लेकर पूरा विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने बल्ली से सिर में मारकर और पत्थर को सिर में पटक कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।

पीडि़त के भाई ने दर्ज कराई थी शिकायत

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई भरत यादव ने दुर्ग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका भाई अनिल यादव 10 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे अपनी बिना नंबर प्लेट की काले रंग की एक्टीवा स्कूटी में घर से बिना बताए निकला था। जो रात्रि घर नहीं आया। 11 अक्टूबर की सुबह पता चला कि पंचशील नगर परस सेन के मकान के बगल में बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव का पड़ा है। काले कलर की एक्टीवा खड़ी है।

सिर पर लगी थी गहरी चोट

जानकारी मिलने पर जाकर देखा तो शव बड़े भाई अनिल यादव का था। नाली में खड़ी काले रंग की एक्टीवा इसके भाई की थी। भाई के सिर पर गहरी चोट थी। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस को मुखबिर से संदेहियों के संबंध में सूचना मिली। 3 संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। आरोपियों ने बताया कि शराब और सिगरेट पीने की बात को लेकर आवेश में आकर तीनों ने मृतक से वाद-विवाद कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों ने पत्थर और बल्ली से मारा

आरोपियों ने पास में पड़़े पत्थर और बल्ली से मारकर मृतक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसी हाल में उसे छोड़कर भाग गए। खून अत्याधिक बह जाने के कारण
उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी साहिल टंडन उर्फ भोको, भुवन साहू और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, उनि प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. आबिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, कमलकांत अंगूरे, सुरेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. साहिल टंडन उर्फ भोको निवासी पंचशील नगर दुर्ग
2. भुवन साहू, निवासी पंचशील नगर दुर्ग
3. विधि से संघर्षरत् एक बालक

Newer Posts