Home » bhilai technical education board
Tag:

bhilai technical education board

रायपुर। MOTN Survey: इंडिया टुडे–C Voter के Mood of the Nation (MOTN) सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कामकाज को गृह राज्य के 41.9% लोगों ने अगस्त 2025 में संतुष्ट बताया है।

यह आंकड़ा फरवरी 2025 के 39% से बढ़कर आया है। यानी हालिया सर्वे में उन के प्रति संतुष्टि में लगभग 2.9 प्रतिशत अंक की बढ़त दर्ज हुई। बड़े राज्यों के वर्ग में यह दूसरा स्थान बताता है। बता दें कि पहले स्थान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हैं।

MOTN Survey

MOTN Survey: अन्य बड़े राज्यों में संतुष्टि दर इस प्रकार रही

  • गुजरात: भूपेंद्र पटेल: 40.7% (फरवरी में 54%)
  • उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ: 40.4% (फरवरी में 37%)
  • आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू: 38.1% (फरवरी में 47%)
  • ओडिशा: मोहन चरण मांडी: 34.2% (फरवरी में 39%)
  • पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी: 30.1% (फरवरी में 46%)
  • पंजाब: भगवंत मान: 29.9% (फरवरी में 17%)

इन आंकड़ों से साफ है कि जहां कई राज्यों में संतुष्टि दर घटी है, वहीं छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में सुधार देखा गया है।

देखें List

Best performing CM

  • सुशासन तिहार के दौरान पूरे प्रदेश के भ्रमण और शिकायत निवारण समाधान शिविरों से धरातल पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और निचले प्रशासनिक तंत्र की कमियाँ पता की और उन्हें दूर किया। इससे जनता में मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास बढ़ा।
  • CM सचिवालय की टीम ने विभागों और जिला कलेक्टरों के कामों की सतत मॉनिटरिंग की, योजनाओं के क्रियान्वयन के पक्ष पर विशेष जोर दिया।
    इऑफ़िस के क्रियान्वयन से फाइलों का निराकरण शीघ्र।
    मोदी की गारंटी अधिकांश पूरी।
    प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन और कृषक उन्नति योजना से ग़रीब, महिला और किसान वर्ग खुश।
    भर्ती में पारदर्शिता , रोजगार, निवेश, व्यापार, व्यवसाय के लिए नए अवसर उपलब्ध कराए जिससे युवा और व्यवसायी वर्ग में नयी आशा का संचार हुआ।
    सरल, सौम्य, ईमानदार छवि , गुटबाजी से दूर , त्वरित निर्णय लेने की क्षमता।
    भ्रष्टाचार पर प्रहार और⁠ विभिन्न क्षेत्रों में रिफार्म जिससे लोगो का शासन की ओर विश्वास बढ़ा।

अंबिकापुर। Live heart attack: जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, कौन कब किस राह में अकेला छोड़कर चला जाए, कहा नहीं जा सकता। कई बार पूरी सतर्कता बरतने के बावजूद भी हादसे या अचानक आई बीमारी जान ले लेती है। कभी सेहत की समस्या तो कभी कोई दुर्घटना या लापरवाही मौत का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, एक युवक की चलते-फिरते अचानक मौत हो गई।

दरअसल, अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मोटरसाइकिल सवार एक युवक की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह सड़क किनारे गिर गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानें पूरा मामला

घटना बुधवार दोपहर की है। हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास हुआ है। जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह अंबिकापुर में ही माली का काम करता था। मूल रूप से वह अंबिकापुर जिले के ही बतौली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाला था।

मृतक अपनी बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाएं मुड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

लोगों ने कही ये बात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पहले सामान्य दिखाई दे रहा था, लेकिन कुछ ही पल में उसकी तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग जब तक मदद के लिए पहुंचे, उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि जीवन बेहद अनिश्चित है और हमें हर पल को जीना चाहिए, क्योंकि अगला क्षण हमारे हाथ में नहीं होता।

ऑटो से ले जाना पड़ा शव

युवक की मौत  की सूचना जब बिशव हाउस के लोगों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे। अंत में उन्होंने शव को ढोकर ऑटो में रखा और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात प्रथमदृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत की बात कही है।

कोरबा। Independence Day 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले सेहैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल, एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत 15 अगस्त की तैयारी का जायजा लेने सीडल ग्राउंड पहुंचे थे, जहां एसपी की सरकारी गाड़ी में सामने की ओर तिरंगा झंडा उल्टा लगा हुआ देखा गया।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे अधिकारी

बताया जा रहा है कि 13 तारीख की सुबह सीएसईबी ग्राउंड में यह घटना सामने आई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत सीएसईबी ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एसपी और कलेक्टर गाड़ी में सवार होकर रिहर्सल कर रहे थे। जहां गाड़ी में तिरंगा झंडा उल्टा था, इसका फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। कुछ लोगों का कहना है कि यह देश के झंडे का अपमान है और इस तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

देखें तस्वीरें

यह दृश्य देखकर उपस्थित लोगों और सोशल मीडिया पर सक्रिय नागरिकों में नाराजगी फैल गई। देश के राष्ट्रीय ध्वज का ऐसा अपमान न केवल असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह सवाल भी खड़े करता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी राष्ट्रीय प्रतीकों के महत्व को समझते हैं? क्या तिरंगे का सम्मान केवल तिरंगा यात्राओं और औपचारिक आयोजनों तक सीमित रह गया है?

आजादी के पर्व से पहले तिरंगे का अपमान? कोरबा SP की गाड़ी में उल्टा लगा झंडा, तस्वीर देख भड़के लोग

ये अफसर भी मौजूद

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी नितीश ठाकुर, सयुंक्त कलेक्टर मनोज कुमार, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लेकिन उल्टा झंडा पर किसी की नजर नहीं पड़ी।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

घटना सामने आने के बाद से आम जनता और कई सामाजिक संगठनों ने इसकी जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन की तरफ से अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से पहले सरकारी मशीनरी की सतर्कता पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।