Home » 18 accused of selling illegal liquor arrested in Durg district
Tag:

18 accused of selling illegal liquor arrested in Durg district

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.18 accused of selling illegal liquor arrested in Durg district दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत गुुरुवार को जिले में व्यापक अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने जिले के 60 चिन्हित स्थलों में एक साथ दबिश दी। अवैध रूप से शराब बेचने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 476 पौवा जब्त किया गया है। वहीं शराब बिक्री रकम 25 हजार रुपए भी जब्त किया गया है।’

cg prime news

Breaking: दुर्ग जिले में अवैध शराब बेचने वाले 18 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक साथ जिलेभर में दी दबिश

आरोपियों से अवैध शराब जब्त

पुलिस ने बताया कि थाना पुलगांव के पांच आरोपियों से 157 पौवा शराब एवं बिक्री रकम 13 हजार रूपए, थाना छावनी से 3 आरोपियों 124 पौवा नगदी नकम 9 हजार रुपए, पुरानी भिलाई में 1 आरोपी से 34 पौवा और बिक्री की नगदी रकम 6 सौ रूपए जब्त किया गया है। वहीं थाना वैशाली नगर से 1 आरोपी से 30 पौवा दुर्ग से 3 आरोपियों से 93 पौवा, एक हजार कैश, उतई से 2 आरोपियों से 38 पौवा , अण्डा से 1 आरोपी से 30 पौवा शराब जप्त किया गया है।

cg prime news

Breaking: दुर्ग जिले में अवैध शराब बेचने वाले 18 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक साथ जिलेभर में दी दबिश

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 16 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। थाना खुर्सीपार से 2 आरोपियों से 37 पौवा शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। एएसपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. सुरेश ढीमर, पुलगांव
2. कुलेश्वर साहू, पुलगांव
3. कृष्णा ढीमर, पुलगांव
4. गोपी राम, पुलगांव
5. प्रभूराम बंजारे, पुलगांव
6. प्रेम यादव, छावनी
7. दीपू उर्फ दीपक, छावनी
8. सत्तारा, छावनी
9. सविता जरही, खुर्सीपार
10. विद्या सेमड़ी, खुर्सीपार
11. सीताबाई निषाद, पुरानी भिलाई
12. बी. चन्द्रकला, वैशाली नगर
13. मिथलेश साहू, दुर्ग
14. जमुना साहू, दुर्ग
15. ढाल सिंह, दुर्ग
16. केदार साहू, उतई
17. नंद कश्यप, उतई
18. कृष्णा सिन्हा, अण्डा