Home » मुख्यमंत्री vishnudev sae » Page 4
Tag:

मुख्यमंत्री vishnudev sae

कोरबा। Cg incident जिले में एक ही परिवार के चार लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। खाना खाने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और चक्कर आने लगे। आनन फानन में सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। खाने के बाद सभी लोगों ने जिस पानी को पीया था, उस टंकी में मरी हुई छिपकली पड़ी थी। बताया गया कि प्यारेलाल की एक बेटी ने रात में खाना नहीं खाया न ही पानी पिया था, जिस वजह से उसे कुछ भी नहीं हुआ।

Cg incident एक के बाद एक पड़े बीमार

पीड़ितों में परिवार के पति-पत्नी और बेटी-दामाद शामिल हैं। घटना बरपाली तुरिधाम नगरदा गांव का है। Cg incident बताया गया कि बीती रात प्यारेलाल, उनकी पत्नी कलाबाई, बेटी दिल बाई और दामाद रथराम ने एक साथ खाना खाया। खाने के कुछ देर बाद एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।

खाने में कुछ गड़बड़ी तो नहीं?

सबसे पहले प्यारेलाल की पत्नी की तबियत बगड़ी। उसे उल्टी और चक्कर आने लगा। उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि दामाद की स्थिति खराब हो गई। इसके बाद बचे दोनों की भी तबीयत बिगड़ गई। इसे देख परिवार में हड़कंप मच गया। Cg incident एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया। अंदेशा हुआ कि खाने में कुछ गड़बड़ी तो नहीं है। जांच की तो पीने वाले पानी की टंकी में छिपकली मरी हुई पड़ी हुई मिली। जिसे घर वाले देख नहीं पाए थे। फिलहाल परिवार के सदस्यों का अस्पताल में इलाज जारी है।

रायपुर। Chhattisgarh congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है। लगातार चुनावी हार के बाद नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच निकाय चुनाव के बाद से ही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की सक्रियता भी नहीं दिखाई दे रही हैं।पिछले 20 दिनों से वे रायपुर नहीं आए और सिर्फ बस्तर तक सीमित रहे हैं। फिलहाल, प्रदेश संगठन की बैठकों और गतिविधियों में उनकी भागीदारी न के बराबर रही है।

Chhattisgarh congress पॉलिटिकल ड्रामा तेज होना संभावित

संगठन में संभावित फेरबदल की अटकलों के बीच माना जा रहा है कि बैज को भी बदलाव के संकेत दे दिए गए हैं। हाल ही में उनकी तस्वीरें सिर्फ तब सामने आई थीं, जब वे बस्तर के अपने गृहग्राम गड़िया में मतदान करने पहुंचे थे। Chhattisgarh congress इसके अलावा, वे संगठन की रणनीतिक बैठकों और निर्णय प्रक्रियाओं से लगभग गायब हैं। निकाय चुनाव के बाद पीसीसी अध्यक्ष के खिलाफ कई नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। संगठन में बदलाव की मांग को लेकर पूर्व कुलदीप जुनेजा ने कहा था कि लगातार तीन चुनाव हारने के बाद भी इस्तीफा मांगना पड़े, तो यह शर्म की बात है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। Chhattisgarh congress हालांकि, इसके बाद जुनेजा अपने बयान से पलट गए।

सिंहदेव के खिलाफ लॉबी तैयार

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम सबसे आगे है। माना जा रहा है कि दिल्ली में उनके नाम पर मुहर भी लग गई है। Chhattisgarh congress हालांकि, उनके खिलाफ पार्टी के भीतर एक अलग लॉबी सक्रिय हो गई है। कांग्रेस के कई आदिवासी नेता उन्हें रोकने के लिए ‘आदिवासी कार्ड’ खेल रहे हैं। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत इस रणनीति में खुलकर सामने आए। उन्होंने पहले ही आदिवासी नेतृत्व की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यदि प्रदेश अध्यक्ष का पद किसी आदिवासी नेता से छीना जाता है, तो कम से कम कार्यकारी अध्यक्ष पद पर किसी आदिवासी नेता को मौका दिया जाना चाहिए।

रायपुर। Ganga snan छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों की भी इच्छाशक्ति होती है और वे भी गंगा स्नान का पुण्य लाभ लेना चाहते हैं। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में 25 फरवरी को गंगा जल से सामूहिक स्नान करवाया जाएगा। Ganga snan इस पहल के तहत सभी कैदियों को गंगा जल से स्नान कर आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर मिलेगा।

जेलों में होगा सामूहिक Ganga snan

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि संस्कार हमारी संस्कृति से जुड़े हैं और यह हमारी परंपराओं का एक अभिन्न हिस्सा है। समाज में सुधार और पुनर्वास की भावना के तहत यह निर्णय लिया गया है, जिससे कैदियों में आत्मशुद्धि और नैतिकता के भाव उत्पन्न हों। उन्होंने यह भी कहा कि Ganga snan यह महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है और हर व्यक्ति को इसका लाभ उठाने का अधिकार है। इसी सोच के तहत जेलों में बंद कैदियों को भी इस आध्यात्मिक अवसर से जोड़ा जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी जेल अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

रायपुर। सरोना में भैंसथान स्थित एक डेयरी में गोसेवक और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को डीडीनगर और पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने दबिश देकर कच्चा और पका मांस जब्त किया है। दबिश की भनक लगते ही डेयरी संचालक व कर्मचारी भाग निकले। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मांस को जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि गो मांस है या फिर भैंस आदि का मांस है। पुलिस के मुताबिक, भैंसथान में संचालित उस्मान कुरैशी की डेयरी में कथित तौर पर गो-मांस मिलने के बाद हंगामा किया था।

Raid in dairy रिपोर्ट के इंतेज़ार में पुलिस

गो सेवकों व हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने डेयरी में तोड़फोड़ करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर एडिशनल एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी समेत तैनात पुलिस बल ने तोड़फोड़ करने से सभी को रोका। जांच करने पर डेयरी में एक फ्रिज के अंदर कच्चा और कड़ाही में पका हुआ मांस मिला। पुलिस ने मौके से मिले मांस को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। जब्त मांस गाय का है या किसी अन्य जानवर का, इसकी पुष्टि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

डेयरी में मिले दस्तावेज

पुलिस ने पाया कि खाने के बर्तन के साथ थाली में पके हुए मांस के साथ चावल था। इसके साथ ही पुलिस को मौके पर भारी मात्रा में ओडिया भाषा में लिखी पर्ची के साथ ही राजेंदर सिंह के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस, हिर्शाद कुरैशी के नाम से आधार व पेन कार्ड भी मिले हैं।

राजिम । Chhattisgarh kumbh छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ राजिम में बुधवार 12 फरवरी से माघ पूर्णिमा के अवसर पर पूर्णिमा स्नान के साथ राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ हो गया है। 20 वर्षों बाद पहली बार मेले का स्थान और स्वरूप दोनो को बदल दिया गया है। कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल ने पुरे मेले के आयोजन को लेकर कहा कि इस बार प्रशासन राजिम कुंभ कल्प मेले को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंचकोशी धाम यात्रा की थीम पर आयोजित करने जा रही है।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को पंचकोसी यात्रा के समान लाभ मिलेगा। श्रद्धालुओं के लिए यह नई आध्यात्मिक अनुभूति लेकर आएगा। राजिम के नए मेला मैदान में व्यापक तैयारियाँ की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है।

Chhattisgarh kumbh क्या होगा खास

सहित लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है। पर्यटन एवम संस्कृति विभाग के एमडी विवेक आचार्य ने बताया कि इस बार मेले में 250 स्थानीय कलाकारों सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मैथिली ठाकुर, हंसराज हंस, सुरेश वाडेकर इस बार मुख्य मंच में अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रदेश के राज्यपाल इस मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रात में मैथिली ठाकुर का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सभी को 13 फरवरी को कुंभ स्नान में जाने के लिए पत्र लिखा है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, मैं कुंभ स्नान के लिए नहीं जाऊंगा, जिस कांग्रेसी विधायक को जाना है, वो जा सकते हैं। 

CG Congress ये मेरे व्यक्तिगत निर्णय

कुंभ स्नान को लेकर नेता प्रतिपक्ष CG Congress डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मैं अपनी निजी व्यस्तता के चलते कुंभ स्नान के लिए नहीं जाउंगा। बांकि, कांग्रेस विधायक कुंभ स्नान के लिए जाने या नहीं जाने स्वतंत्र हैं। हम पहले भी कुंभ स्नान करते रहे हैं। वहां जाने वालों के भोजन आवास की व्यवस्था भी करते रहे हैं। कुंभ स्नान करना या नहीं करना दिखावे का विषय नहीं है। 

हम तैयारी में जुटे, नेतृत्व पर बहस

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, कोरबा, चिरमिरी, अंबिकापुर में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है। रायगढ़ में भी स्थिति कांग्रेस के पक्ष में बन रही है। टीएस सिंहदेव के नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि, मेरे सामूहिक नेतृत्व की परिभाषा में सभी नेता आते हैं। CG Congress यह अलग बात है लोगों ने जल्दी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मेरे बयान को समझे बगैर या गलत ढंग से प्रतिक्रिया दी गई। कांग्रेस बेहतर ढंग से चुनाव लड़ रही है और अच्छे परिणाम आएंगे।

अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय (CM road show in Ambikapur) शुक्रवार को अंबिकापुर पहुंचे। पीजी कॉलेज स्थित हेलीपैड से कार में सवार होकर वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।

यहां फूलों से सजे वाहन में मंत्री, विधायकों व मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत के साथ रोड शो किया। इस दौरान सीएम समेत वाहन में सवार सभी लोगों ने हाथ जोडक़र शहरवासियों का अभिवादन किया। सीएम के साथ वाहनमें महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष in अखिलेश सोनी समेत अन्य लोग सवार थे।

नई दिल्ली। कांग्रेस Congress नेता और पार्टी के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया है कि देश में 2029 से पहले लोकसभा चुनाव होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट से उतरेंगे। खेड़ा ने समाचार एजेंसी ANI की संपादक के साथ पॉडकास्ट साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए। मेरी तपस्या तब पूरी होगी, जब वो हार जाएं। वो रिटायर हो जाएं, उसका कोई फायदा नहीं है।

आगे क्या बोले Congress खेड़ा?

खेड़ा Congress ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी 2029 से पहले रिटायर हो जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि इस देश को 2029 तक का इंतजार लोकसभा चुनाव के लिए करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि देश में मध्यावधि चुनाव होगा और कांग्रेस पार्टी उसी के हिसाब से तैयारी कर रही है। बता दें कि समाचार एजेंसी ने साक्षात्कार का कुछ अंश एक्स पर जारी किया है। Congress जल्द ही इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।

अंबिकापुर। CM जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के एक छोटे से गांव नारायणपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले किसान रामलखन चौहान ने अपने सीने पर छत्तीसगढ़ के Cm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टैटू बनवाया है। रामलखन ने बताया कि वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। CM साय के सरल व्यवहार ने उन्हें बहुत प्रभावित किया।

मन का भाव सीने पर CM

रामलखन ने बताया कि उनकी मुलाकात CM मुख्यमंत्री से लगभग चार साल पहले हुई थी। जब वे मुख्यमंत्री नहीं बने थे। उस समय वे बगीया में मुख्यमंत्री से मिले थे और उनकी सादगी और सरलता देखकर वह पूरी तरह से उनसे प्रभावित हो गए। तभी से रामलखन ने ठान लिया था कि वह CM साय के प्रति अपने भाव को कुछ खास तरीके से व्यक्त करेंगे।

मजदूरी कर पैसा जमाया

रामलखन ने बताया कि वह अम्बिकापुर में जाकर CM टैटू बनवाने का फैसला किया था, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे। उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करके एक-एक रुपया जमा किया और फिर टैटू बनवाने के लिए पैसे जुटाए। उनका कहना है कि टैटू बनवाने के बाद वे बेहद खुश हैं और ये टैटू उनके लिए एक जीवनभर यादगार रहेगा।

रायपुर। बीते दिनों फिल्म द साबरमती रिपोर्ट The Sabarmati Report सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों के काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. बता दें, फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। हाल ही में फिल्म की प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जमकर तारीफ की थी। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है।

The Sabarmati Report विवाद भी सामने आए थे

The Sabarmati Report बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ थिएटर्स में लगातार चर्चा में है। शुक्रवार को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही थिएटर्स में जनता को एंटरटेन करना शुरू कर दिया। The Sabarmati Report फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इसे लेकर कुछ विवाद भी सामने आए थे और विक्रांत मैसी भी अपने कुछ कमेंट्स के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे।

पीएम मोदी ने भी देखी फिल्म

हालांकि, थिएटर्स में उनकी फिल्म पर इन सब बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा। The Sabarmati Report हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस फिल्म की तारीफ की थी और ऐसा लगता है कि इस तारीफ का असर फिल्म के कलेक्शन पर हो रहा है।

बलौदाबाजार। CM vishnudev sae मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का  भूमि पूजन और लोकार्पण करते हुए बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। CM vishnudev sae इन कार्यों में से 32 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे।

पर्रा भेंट कर आभार प्रकट किया

मुख्यमंत्री CM vishnudev sae ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 2100 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने इस जिले में संचालित ’’हम होंगे कामयाब अभियान’’ के अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया। CM vishnudev sae कार्यक्रम में किसानों ने 3100 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री साय को धान से भरे टुकनी एवं पर्रा भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

CM vishnudev sae भूमिपूजन किया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रति आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये के साथ ही मननरेगा से 90 दिनो की मजदूरी 21,870 रूपये एवं स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय  हेतु 12 हजार रूपये खर्च किए जा रहे है। इस तरह प्रति आवास 1 लाख 53 ’हजार 870 रूपये दिया जा रहा है। CM vishnudev sae इस तरह कुल 2100 आवास के लिए कुल 32 करोड़ 31 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया है।

Older Posts