Home » गुड टच बैड टच
Tag:

गुड टच बैड टच

बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान छात्रों को जागरूक करती कबीरधाम पुलिस टीम

कबीरधाम।पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (भापुसे) के नेतृत्व में किया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल,  पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  भूपत सिंह ने संपूर्ण अभियान में मार्गदर्शन प्रदान किया। (Kabirdham Police successfully organised Child Safety Week)

स्कूलों में पहुंचकर दी सुरक्षा जानकारी

थाना कुकदूर की टीम ने निरीक्षक संग्राम सिंह के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी सहित विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को समाज में बढ़ते अपराधों, उनसे बचाव के उपायों तथा सुरक्षित व्यवहार की जानकारी दी। बच्चों को समझाया गया कि किस प्रकार छोटी-छोटी सावधानियां उन्हें अपराधों से सुरक्षित रख सकती हैं।

बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षित किया गया,

  • स्वास्थ्य और स्वच्छता

  • पौष्टिक आहार का महत्व

  • गुड टच-बैड टच एवं पॉक्सो एक्ट की जानकारी

  • साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया सावधानियां

  • मानव तस्करी और बाल श्रम

  • नशा उन्मूलन जागरूकता

  • बाल विवाह के दुष्परिणाम

  • नाबालिग वाहन संचालन के जोखिम