CG Prime News@भिलाई. IIT भिलाई में छात्र की संदिग्ध मौत के बाद वहां पढ़ने वाले सैकड़ो छात्र काफी आक्रोश में है। इसी आक्रोश के चलते बुधवार शाम को आईआईटी भिलाई के छात्रों ने पैदल कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार IIT कैंपस से सूर्या मॉल तक हजारों की संख्या में छात्र कैंडल मार्च निकालेंगे।
पुलिस ने किया बल तैनात
IIT भिलाई के छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। वहीं पैदल कैंडल मार्च वाली रोड पर बल तैनात कर दिया है। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। बता दें कि IIT भिलाई के बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र सौमिल साहू की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।
तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मैनेजमेंट ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शॉर्ट पीएम में अभी भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
कैंपस में जमकर हंगामा
इधर छात्र की संदिग्ध मौत के बाद कैंपस में पढ़ने वाले बाकी छात्र गुस्सा गए हैं। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में छात्र परिसर में धरने पर बैठे दिखाई दिए हैं। छात्रों का कहना था कि हेल्थ सेंटर में अव्यवस्था है। कर्मचारी नहीं है। इमरजेंसी के लिए मेडिकल फैसिलिटी भी नहीं है। धरने के बाद मैनेजमेंट ने बड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को शांत करवाया। देर रात तक छात्रों का हंगामा आईआईटी केंपस भिलाई में जारी था। इधर IIT प्रबंधन ने कैंपस में स्थित अस्पताल के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है।