Suicide in cg jail : जेल में कैदी ने की खुदकुशी, पूरा खाली होता है बैरक, ना फंदा बनाने की जगह होती है, फिर कैसे खुद को लगाई फांसी

रायपुर।  Suicide in cg jail छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के केन्द्रीय जेल में शनिवार को एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी ओम प्रकाश हत्या के मामले में 2016 से जेल में बंद था।उसने अपने बैरक में ही फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस और जेल प्रशासन की टीम कैदी के आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

Suicide in cg jail गमछे से झूला

यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह का मामला सामने आया है। इससे पहले भी रायपुर की जेल में कई कैदियों ने खुदकुशी की कोशिश या खुदकुशी की है। इसी साल जनवरी में एक अफ्रीकन ड्रग्स सप्लायर ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। वह अपने ही बैरक में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था।

उसे साल 2021 में गिरफ्तार किया गया था। उसने अपने गमछे को फंदा बनाकर झूल गया था। जेल के अंदर इस तरह की घटनाओं से जेल प्रशासन पर गहरे सवाल खड़े होते हैं।