Monday, January 5, 2026
Home » Blog » रसमड़ा पंचायत से सबमर्सिबल पंप चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

रसमड़ा पंचायत से सबमर्सिबल पंप चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले की अंजोरा चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 25 हजार रुपये का सबमर्सिबल पंप किया बरामद

by cgprimenews.com
0 comments
अंजोरा चौकी पुलिस द्वारा चोरी का सबमर्सिबल पंप बरामद करते हुए आरोपी

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दुर्ग | थाना पुलगांव अंतर्गत चौकी अंजोरा पुलिस ने ग्राम रसमड़ा पंचायत से सबमर्सिबल पंप चोरी के मामले का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस चोरी की वारदात में एक अपचारी बालक की संलिप्तता भी सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सबमर्सिबल मोटर पंप बरामद कर लिया है। (Theft of submersible pump from Rasamada Panchayat revealed, two accused arrested)

यह भी पढ़ेः भिलाई की सरकारी राशन दुकानों में कालाबाजारी का भंडाफोड़

पंचायत पंप चोरी का मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रसमड़ा में पानी टंकी हेतु पाइपलाइन और पंप लगाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान 28 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने पानी टंकी में लगे नए सबमर्सिबल पंप को चोरी कर लिया। ग्राम पंच बालकिशन निषाद की शिकायत पर चौकी अंजोरा में अपराध क्रमांक 07/26 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की सतर्कता से आरोपी पकड़े गए

घटना स्थल निरीक्षण और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध सुमेश निर्मलकर और निखिल रामटेके को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हैक्सा ब्लेड से वायर काटकर सबमर्सिबल पंप चोरी किया और उसे घर में छिपाकर रखा था। दोनों आरोपियों के साथ एक अपचारी बालक भी घटना में शामिल था।

न्यायिक कार्रवाई और बरामदगी

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अपचारी बालक को पृथक रूप से किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग में प्रस्तुत किया गया। चोरी गया लगभग 25 हजार रुपये मूल्य का सबमर्सिबल पंप पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंजोरा उनि खेलन सिंह साहू, प्र.आर बिरेन्द्र सिंह, सूरज पांडेय, आरक्षक टोमन देशमुख और राजेश अनंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ad

You may also like