फायर सेफ्टी प्रशिक्षण का आयोजन
रायपुर, 15 दिसंबर 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार राज्य आपदा संकट मोचन बल अग्नि शमन छत्तीसगढ़ और थाना सरस्वती नगर पुलिस द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी एवं नालंदा परिसर में लगभग 200 छात्र-छात्राओं को फायर सेफ्टी का लाइव प्रशिक्षण दिया गया।
लाइब्रेरी में व्यावहारिक अभ्यास
प्रशिक्षण में छात्रों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित रूप से बाहर निकलने की प्रक्रिया और फायर एक्ज़िट, फायर अलार्म और अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करने का व्यावहारिक अनुभव कराया गया। छात्रों ने फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करते हुए आग नियंत्रण और आपातकालीन निकासी का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उद्देश्य और महत्व
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को आग लगने जैसी आपात स्थितियों में सुरक्षित रहने और लाइब्रेरी व अन्य संस्थानों में अग्नि सुरक्षा मानकों को समझने के लिए तैयार करना है। इससे छात्रों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी और आपात स्थिति में सही कदम उठाने की क्षमता विकसित हुई।