बलौदाबाजार-भाटापारा |नव वर्ष के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं समुचित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना हथबंद पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई
चेकिंग अभियान के दौरान शराब सेवन कर मोटर सायकल चलाने वाले 04 वाहन चालकों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा सभी प्रकरणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने प्रत्येक चालक पर ₹10,000 के मान से कुल ₹40,000 का अर्थदंड आदेशित किया।
दंडित वाहन चालकों में चैता बांधे (40 वर्ष), हुलेश्वर कोसले (18 वर्ष), मोहन यादव (35 वर्ष) एवं विजय कुमार निर्मलकर (38 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपियों के वाहन विधिवत जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
ओवरलोड भारी वाहनों पर बड़ी कार्रवाई
इसी क्रम में ओवरलोड कर भारी वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। थाना हथबंद पुलिस द्वारा प्रकरण माननीय न्यायालय सिमगा के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जहां न्यायालय ने कुल ₹1,55,000 का जुर्माना आदेशित किया।
न्यायालय द्वारा हाईवा चालक मुन्ना साहू पर ₹62,000, संजू पाल पर ₹59,000 तथा राजेश कुमार पडवार पर ₹34,000 का अर्थदंड लगाया गया।
पुलिस की चेतावनी, अभियान रहेगा जारी
हथबंद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की अपील की है।