जांजगीर-चांपा। CG Murder Case: जिले में फिल्म दृश्यम की तर्ज पर एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। चार साल पहले जिस अधेड़ की जली हुई लाश जंगल से मिली थी, वह दरअसल हत्या का मामला था। इस हत्या को मृतक की दूसरी पत्नी की बेटी ने अपने प्रेमी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
दरअसल, यह मामला 8 नवंबर 2020 का है, जब पंतोरा चौकी क्षेत्र के बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पास नहर किनारे एक जली हुई लाश बरामद हुई थी। शव पूरी तरह से जला हुआ था और पहचान करना मुश्किल था, लेकिन जांच के दौरान उसकी पहचान बगडबरी गांव के रहने वाले भूखल रोहिदास के रूप में हुई। उस समय पुलिस ने इसे हादसा मानकर फाइल बंद कर दी थी।
शराब पिलाई, फिर…
8 नवंबर 2020 को तीनों आरोपी भूखल को पल्सर बाइक पर बैठाकर बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पास ले गए। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई, जिसमें चूहा मारने की दवा पहले से ही मिलाई गई थी। शराब पीने के बाद जब चूहा मार दवा का असर दिखने लगा तो सिर पर भारी पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
ऐसे हुआ राजफाश
भूखल की हत्या के बाद उसकी बेटी रजनी, प्रेमी राजा बाबू खुंटे और साथी पुरुषोत्तम खुंटे सामान्य जीवन जीते रहे। इस बीच, चकरभाठा की एक माइंस में काम करने वाले युवक ने राजा और पुरुषोत्तम को हत्या करते हुए देख लिया था। वह युवक लगातार दोनों को ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आरोपियों ने उसकी भी हत्या कर दी। इस मामले की जांच में जब पुलिस ने राजा और पुरुषोत्तम से सख्ती से पूछताछ की तो चार साल पुराने जघन्य हत्याकांड का खुलासा हो गया।
जानें हत्या की वजह
इस अहम जानकारी को चकरभाठा पुलिस ने जांजगीर पुलिस अधीक्षक को दी, जिसके बाद 5 साल पहले के बंद पड़े मामले को फिर से खोला गया और आरोपी की निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हत्याकांड की मास्टरमाइंड बेटी ने बताया कि उसका पिता संपत्ति का बंटवारा नहीं कर रहा था। इस बात को लेकर हमेशा विवाद होता था। मृतक पिता अक्सर बेटी के गैर मर्द के साथ मिलने पर भी आपत्ति जताता था। इस बात से नाराज होकर बेटी ने पिता के कत्ल की साजिश रची।

