CG Prime News@रायपुर. Deadline for SIR survey extended in Chhattisgarh चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में समय-सीमा 7 दिन बढ़ाने का आदेश जारी किया है। अब प्रक्रिया 11 दिसंबर तक चलेगी। आयोग ने पूर्व शेड्यूल को निरस्त करते हुए नया कैलेंडर लागू किया है। इसके साथ ही घर-घर सत्यापन, बूथों के पुनर्गठन, ड्राफ्ट रोल तैयार करने और क्लेम-ऑब्जेक्शन जैसे सभी चरण अब संशोधित तिथियों के अनुसार पूरे होंगे।
अब 11 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया
बता दें कि इसके पहले SIR की अंतिम तिथि 4 दिसंबर तय थी, लेकिन केवल चार दिन ही शेष थे। कई जिलों से फील्ड स्टाफ और BLO द्वारा समय की कमी की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग ने यह बड़ा निर्णय लिया। अब अंतिम तिथि 11 दिसंबर कर दी गई है।
अब पढ़े SIR का नया शेड्यूल
एन्यूमरेशन पीरियड (घर-घर सत्यापन): 11 दिसंबर 2025 तक
मतदान केंद्रों का पुनर्गठन: 11 दिसंबर 2025 तक
ड्राफ्ट रोल तैयारी: 12 से 15 दिसंबर 2025
ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल प्रकाशन: 16 दिसंबर 2025
क्लेम-ऑब्जेक्शन अवधि: 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026
नोटिस, सुनवाई और सत्यापन: 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक
महिला बीएलओ को साड़ी खींचकर मारा
रायपुर के काली माता वार्ड में एक महिला ने बीएलओ से मारपीट और गाली-गलौज की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, महिला बीएलओ (BLO) से एसआईआर फॉर्म (SIR Form) घर पहुंचाने की मांग कर रही थी। फॉर्म मिलने में देरी होने पर महिला ने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथापाई पर उतर आई। इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और लोगों ने महिला के व्यवहार की निंदा की है। फिलहाल अब तक इस मामले में कही शिकायत नहीं की गई है।
इससे पहले भी हो चुकी है घटना
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिकारियों से अभद्रता और मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी रायपुर के महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड में बीएलओ अधिकारी ने भाजपा पार्षद पर धमकी देने का आरोप लगाया था।
भिलाई में युवक ने बीएलओ का सिर फोड़ा
भिलाई के खुर्सीपार में एसआईआर सर्वे करने गए बीएलओ पर एक युवक ने ईंट से हमला कर दिया। एसआईआर सर्वे को लेकर युवक ने बीएलओ का सिर फोड़ दिया था। बीएलओ ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।