राजनांदगांव। श्रीराम कॉलेज राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को रक्षा टीम व यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व रक्षा टीम प्रभारी उप निरीक्षक शारदा बंजारे और यातायात उप निरीक्षक अनिल तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के व्यावहारिक टिप्स और स्वयं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण उपाय बताए गए। साइबर अपराधों में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी APK फाइल, सोशल मीडिया सुरक्षा, और OTP/UPI धोखाधड़ी से बचने के उपाय समझाए गए। (Safety awareness training for 150 students at Shri Ram College)
यातायात जागरूकता
यातायात पुलिस की टीम ने युवाओं को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग, तथा बिना लाइसेंस वाहन चलाने के खतरों* के बारे में विस्तार से जागरूक किया।
छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील भी की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया और उसकी SOS एवं सुरक्षा सुविधाओं का लाइव डेमो दिया गया, ताकि वे आपात स्थिति में पुलिस सहायता तुरंत प्राप्त कर सकें। छात्रों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर बैंकिंग, OTP या UPI जानकारी साझा न करें।
