राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर विशेष पहल
बलौदाबाजार.भाटापारा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर रील मेकिंग / शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित, जिम्मेदार यातायात व्यवहार के लिए जागरूक करना है।
प्रतियोगिता के दिशा-निर्देश
प्रतिभागियों को निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य है:

-
रील/वीडियो यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा से संबंधित हो।
-
न्यूनतम अवधि 01 मिनट और अधिकतम अवधि 03 मिनट हो।
-
भाषा सरल, शालीन एवं सार्वजनिक मर्यादा के अनुरूप हो।
-
कोई भ्रामक, द्विअर्थी या आपत्तिजनक सामग्री स्वीकार नहीं होगी।
सहभागिता की प्रक्रिया
प्रतिभागी अपनी रील/वीडियो Facebook पर पोस्ट करें। पोस्ट में #SafetyStartsWithUsReel हैशटैग का प्रयोग करें और Balodabazar Police के आधिकारिक Facebook Page को टैग करना अनिवार्य है। साथ ही वीडियो में नाम, उम्र, पूरा पता एवं संपर्क नंबर अंकित करना होगा।
पुरस्कार
-
प्रथम पुरस्कार: ₹10,000/-
-
द्वितीय पुरस्कार: ₹5,000/-
(सम्मान पत्र सहित)
अंतिम तिथि
सभी प्रतियोगिताओं के लिए अंतिम तिथि 26 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
पुलिस की अपील
बलौदाबाजार–भाटापारा पुलिस समस्त नागरिकों से अनुरोध करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लें और सड़क सुरक्षा के संदेश को जन–जन तक पहुँचाने में सहयोग करें।