Thursday, January 8, 2026
Home » Blog » बस्तर के झीरम घाटी में ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत

बस्तर के झीरम घाटी में ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत

पिकअप में सवार थे 7 ग्रामीण

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को झीरम घाटी में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दरभा थाना क्षेत्र में एक ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक की केबिन में फंस गया है। पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था।

cg prime news

बस्तर के झीरम घाटी में ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत

झीरम घाटी के पास हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार झीरम घाटी के पास पहुंचते ही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। जिससे ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और तेज रफ्तार में पिकअप से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के अंदर ही फंस गया है।

पिकअप में सवार थे 7 ग्रामीण

घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। पिकअप में सवार होकर 7 ग्रामीण जगदलपुर से पखनार बाजार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सुकमा की तरफ से आ रहा एक ट्रक भी पिकअप के पीछे चल रहा था। ट्रक का बे्रक फेल होने से दोनों गाडिय़ों की टक्कर हो गई।

ad

You may also like